Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 10, 2024

सीएम राइस स्कूल में हुआ सृजन कार्यक्रम का आयोजन


शिवपुरी
-शिक्षा विभाग के सृजन कार्यक्रम का आयोजन शिवपुरी के सीम राइस स्कूल में किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक  देवेंद्र जैन और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को और पालकों को उनके  परीक्षा परिणाम दिखाए गए और उनकी समस्याओं को शिक्षकों के द्वारा निराकरण किया गया। और बच्चों को पढ़ाई की नई तरीके समझाए गये।इस कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी और मॉडल प्रदर्शित किए गए।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक देवेंद्र जैन द्वारा विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थित, गत वर्ष परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी, और विज्ञान नाटिका में संभाग स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। उनके द्वारा संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को बताया गया की शिक्षा का जीवन में महत्व कितना महत्वपूर्ण है, और अपना जीवन स्तर ऊंचा उठने के लिए शिक्षा ही एकमात्र स्रोत है। विधायक द्वारा स्कूल के संचालन उसे उसमें होने वाली पढ़ाई और  व्यवस्थाओं को समझा और अपने सुझाव विद्यालय के स्टाफ को दिए तथा विद्यालय के स्टाफ के कार्य प्रणाली की प्रशंसा की। सीम राइस विद्यालय के प्राचार्य संजीव पुरोहित द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार वरिष्ठ शिक्षिका कीर्ति गुप्ता द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment