पीडि़त महिला ने एसपी से की कार्यवाही की मांग, पूर्व में थाना देहात में की थी शिकायतशिवपुरी- पुलिस थाना देहात क्षेत्रांतर्गत आने वाली तुलसी नगर कॉलोनी में निवासरत एक महिला की जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार दिए गए पैसे अब संबंधित युवक नहीं ले रहा और पीडि़त महिला जो कि पाटौर से छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है उस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इसे लेकर पीडि़त ने पूर्व में पुलिस थाना देहात में शिकायत की थी लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई और अब जनसुनवाई के माध्यम से एसपी को शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
शिकायती आवेदन में फरियादी पूनम गोस्वामी पत्नि स्व. श्री राजेश गोस्वामी निवासी तुलसीनगर शिवपुरी ने बताया कि अपने बच्चों के साथ तुलसी नगर में एक छोटी सी पाटौर में रहती थी, पति के निधन के बाद जब वह अकेली पड़ गई तो उसने उस पाटौर के स्थान पर छोटी सी दुकान बना ली जिसमें इस बेसहारा विधवा ने भरत गोस्वामी नामक युवक से बतौर उधार रूपये ले लिए थे, अब जब धीरे-धीरे कुछ रूपऐ महिला पूनम ने एकत्रित कर उधार वापिस करने को अमित के पास पहुंची तो उसने रूपये लेने से इंकार कर दिया और इस बेबा महिला की दुकान को कब्जाने की धमकी दी। पीडि़त महिला पूनम ने अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व में 17.09.2024 को पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब जब भरत गोस्वामी की धमकियां लगातार महिला को मिल रही थी तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां जनसुनवाई में अपनी सुनवाई को लेकर पीडि़ता ने फरियादी लगाई और इस मामले में संबंधित भरत गोस्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी व अपने परिवार के जानमाल की रक्षा को लेकर मांग की।
No comments:
Post a Comment