निर्माण कार्य तीव्र गति से है जारी, वैध परमीशनों के साथ हो रहा है निर्माण कार्य
समस्त वैध दस्तावेज साईट ऑफिस देखने को मिलेंगें
शिवपुरी- आधुनिक शहरों की श्रृंखला में शिवपुरी को भी आधुनिक बनाया जाए इसे ध्यान में रखते हुए संध्या लक्जयूरिया के द्वारा एक शानदार लाईफ बनाई जा रही है जिसके तहत निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है और यहां सभी वैध अनुमतियों के साथ निर्माण कार्य हो रहा है। शहरवासियों को एक नए तरह का अनुभव प्राप्त करने के लिए संध्या लक्जयूरिया का निर्माण करने का यह कार्य संध्या लक्जयूरिया के डायरेक्टर महेन्द्र गोयल एवं ललित गोयल, तनुज गोयल के द्वारा किया जा रहा है। जहां एबी रोड़ स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के समीप बन रहे इस प्रोजेक्ट को देखने के लिए दूर-दूर से शहरवासी पहुंच रहे है और यहां होने वाले निर्माण कार्य के साथ व्यापारिक और आवासीय क्षेत्र में निवास करने को लेकर संध्या लक्जयूरिया की महत्वपूर्ण कार्य योजना से अवगत हो रहे है। इस अवसर पर संध्या लक्जयूरिया के द्वारा बुकिंग के साथ आकर्षक रेटों पर संबंधित बैंकों से फायनेंस सुविधा भी उपलब्ध है ताकि हरेक व्यक्ति अपनी मनपसंद का शानदार मल्टी में आवास लेकर परिवार के साथ रह सके।
77 आवासीय परिवार ले सकेंगें इसका लाभ
संध्या लक्जयूरिया को लेकर डायरेक्टर महेन्द्र गोयल व ललित गोयल, तनुज गोयल बताते है कि सभी वैध अनुमतियां लेकर हम यहां संध्या लक्जयूरिया का निर्माण कर रहे है जिसमें आकर्षक 2 बीएचके एवं 3 बीएचके के साथ 77 आवासीय परिवार निवास कर सकेंगें। जिसमें लिफ्ट के साथ-साथ दो-दो बेसमेंट पार्किंग एरिया भी बनाए गए है इसके साथ ही सेंसर के साथ वाहनों के पार्किंग के अंदर प्रवेश एवं बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है। यहां व्यावयासिक रूप से भी ग्राउण्ड फ्लोर पर कई दुकानों का निर्माण किया जाएगा जिसमें कफी स्पेस होगा 10 बाई 20 के साईज की बड़ी दुकानों से व्यक्ति एक के साथ दो-दो कारोबार भी कर सकता है। सुरक्षा प्रबंध, फायर सेफ्टी, 24 घंटे बिजली-पेयजल व सड़क सहित अन्य सुविधाऐं यहां प्राप्त हो सकेंगी।
संभाग का पहली मल्टी जिसमें 100 फिट ऊपर मिलेगा स्वीमिंग पूल
संध्या लक्जयूरिया में यह पहला अवसर होगा जिसमें पूरे चंबल संभाग भर में 100 फिट के ऊपर स्वीमिंग पूल देखने को मिलेगा जिसमें संध्या लक्जयूरिया के परिवारजन सपरिवार इसका आनंद ले सकेंगें। इसके साथ ही यहां खुल मैदान के रूप में हरी घास, मंदिर, पार्क, जिम जैसी अनेकों सुविधाऐं मिलेगी जिसका लाभ यहां मिल सकेगा। आधुनिकों शहरों की श्रृंखला में संध्या लक्जयूरिया एक ऐसी मल्टी होगी जो संभाग भर में अपनी आधुनिक सेवाऐं और निर्माण कार्य के लिए अलग पहचान के रूप में जानी जाएगी। इसके साथ ही सोसायटी बनाकर इस पूरी मल्टी का संचालन किया जाएगा ताकि कभी कोई परेशानी यहां दुकानदारों व निवास करने वाले परिवारों को ना उठानी पड़े।
इनका कहना है-
संध्या लक्जयूरिया के माध्यम से हमारा प्रयास है कि शहर शिवपुरी को भी दिल्ली, इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर लाया जा सके और यहां वह सभी सुविधाऐं मिले जिसे आवासीय परिवार चाहते है, सभी प्रकार की वैध अनुमतियों के साथ यहां पूरे कार्य हो रहे है और भविष्य में मल्टी बनने के बाद यह शहर शिवपुरी की अलग पहचान के रूप में जानी जाएगी, इसका हमें पूर्ण विश्वास है।
ललित गोयल
डायरेक्टर
संध्या लक्जयूरिया, एबी रोड़, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment