Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 17, 2024

एतिहासिक एवं क्रांतिकारी समाज है खंगार समाज : राजू बाथम



खंगार क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह आयोजित

शिवपुरी-खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ जिला शिवपुरी द्वारा महाराज खेत सिंह खंगार के वंशज क्षत्रिय खंगार समाज द्वारा दशहरा मिलन समारोह का आयोजन श्रीखररेश्वर महादेव मंदिर ग्राम भोंती तहसील पिछोर जिला शिवपुरी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, राष्ट्रीय अध्यक्ष खंगार समाज रमेश खंगार नाना राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मिर्धा विशेष आमंत्रित अतिथि मनीष अग्रवाल जिला मंत्री, वरिष्ठ नेता राकेश लोधी भाजपा, झंडेल सिंह गुर्जर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संरक्षक परमानंद खंगार, महेश परिहार जिलाध्यक्ष, मधु सिंह परिहार प्रभारी, राजेश परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष, रामसेवक परिहार, संजू परिहार, अरुण परिहार, हरिओम परिहार, विजय परिहार, सरदार परिहार, पहरसिंग परिहार, जिला महिला इकाई अध्यक्ष ऊषा परिहार, पिछोर विधानसभा के समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजू बाथम ने कहा कि खंगार समाज बहुत ही ऐतिहासिक और सामाजिक और क्रांतिकारी समाज है इस समाज द्वारा समय-समय पर अनेक कीर्तिमान स्थापित किए गए यह समाज राष्ट्रवादी समाज है। मनीष अग्रवाल जिला मंत्री ने कहा कि कन्याओं के पूजन का श्रेय महाराजा खेत सिंह खंगार को जाता है यह इस समाज की एक ऐतिहासिक कदम है जो हर समाज के लिए प्रेरणा देता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मिर्धा एवं उषा परिहार द्वारा भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज में अच्छे काम कर रहे युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर जबकि आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को साफा तलवार एवं स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ में सभी समाज बंधुओ द्वारा सहयोग भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश परिहार द्वार किया गया। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र परिहार मंडल महामंत्री, वीरू परिहार, साहब सिंह परिहार, राहुल परिहार, मायाराम परिहार, वीरेंद्र परिहार, कमलेश सरपंच, नेपाल परिहार, सुरेश परिहार, मोनू परिहार, शक्ति परिहार, आशीष परिहार, गौरव परिहार, मुकेश परिहार, सरदार परिहार, शिशुपाल परिहार, रतन सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment