आधा दर्जन स्कूल के सीनियर-जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने लिया भाग, संस्था के द्वारा किया गया पुरूस्कृतशिवपुरी-समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा परिषद के प्रमुख प्रकल्प भारत को जानों के तहत गत दिवस स्कूलों में जाकर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें से प्रत्येक स्कूल से दो जूनियर दो सीनियर बच्चो का चयन उनके अंकों के आधार पर उनका चयन किया गया।
शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रश्न मंच डिजिटल रूप में आयोजित किया। जिसमें हैप्पी डेज स्कूल, रेनबो रंगङ स्कूल, शिक्षा भारती, केंद्रीय विद्यालय, गुरु नानक हाई स्कूल, एकता हाई स्कूल, आदर्श नगर कन्या विद्यालय स्कूलो के जूनियर टीम व सीनियर टीमों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में रेनबो रंगढ़ स्कूल की टीम समर्थ शर्मा व काव्या सोनी ने प्रथम स्थान, हैप्पी डेज स्कूल के श्रुति दुबे व कार्तिक देव सिंह ने द्वितीय स्थान और सेंट्रल स्कूल के अवनीश यादव और रुद्र कुमार त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय इशांत शर्मा व वरुण लोधी ने प्रथम स्थान, टुडे एस स्कूल के श्रव्य कोठारी शुभम गुप्ता में द्वितीय स्थान, रेनबो रगढ़ स्कूल के भूमिका धाकड़ व काव्या शिवहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में शाखा अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी बच्चों का स्वागत किया। कार्यक्रम में संचालक हरिओम अग्रवाल स्कोरर के रूप में नीरज अग्रवाल एवं श्रीमती अनु जैन तकनीकी सहयोग कपिल भाटिया एवं नीरज जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजिका भारत को जानो श्रीमती रेणु अग्रवाल व सहसंयोजक श्रीप्रगीत खेमरिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रगीत खेमरिया द्वारा शाखा द्वारा किए गए प्रश्न मंच की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। शाखा संरक्षक के बी चतुर्वेदी, शाखा कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, राजकुमार जैन, नीरज अग्रवाल, नवीन गुप्ता, दीपक सिंघल, चंद्र मोहन नागपाल, मातृशक्ति के रूप में श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती किरण अग्रवाल, श्रीमती अनु जैन, श्रीमती मधु जैन एवं श्रीमती रेणु अग्रवाल उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए तथा आभार शाखा सचिव राजकृष्ण गौड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया।
No comments:
Post a Comment