Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 29, 2024

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन


शिवपुरी-
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और प्रतिवर्ष इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में 29 अक्टूबर मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया और सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। रन फॉर यूनिटी के लिए निकली रैली पॉलीग्राउंड से प्रारंभ होकर नगर पालिका से अस्पताल चौराहा, तात्या टोपे चौराहा से पोलो ग्राउंड पर समापन हुआ, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित शहर के नागरिक भी शामिल हुए और सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने पोलो ग्राउंड के मंच से सभी को शपथ दिलाई। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रन फॉर यूनिटी में उत्साह से स्कूली छात्र-छात्र शामिल हुए। शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पोलो ग्राउंड पहुंचकर रैली का समापन हुआ। रन फॉर यूनिटी के लिए आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment