Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 6, 2024

मॉं अम्बे एसोसिएशन के नवदुर्गा महोत्सव में डॉ.नम्रता प्रदीप विश्वास ने की धुनुची आरती









फैंसी डे्रस प्रतियोगिता सहित समिति सदस्यों की गरबा डांडिया की प्रस्तुती होगी आज

शिवपुरी- श्रीनवदुर्गा महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में इन दिनों शहर के गांधी पार्क स्थित मानस भवन के सामने संचालित मॉं अम्बे एसोसिएशन के श्रीनवदुर्गा महोत्सव का भव्य आयोजन मुख्य आकर्षण का केन्द्र बन रहा है जहां प्रतिदिन 7 से 8 रंगोली प्रतियोगिता सहित गरबा डांडिया की विशेष प्रस्तुतियां दी जा रही है तो वहीं कार्यक्रम संयोजक डॉ.श्रीमती नम्रता-प्रदीप विश्वास के द्वारा मॉं अम्बे के दरबार में बंगाल में होने वाली प्रसिद्ध धुनुची आरती कर मॉं की आराधना की गई जिसे देखने वाले श्रद्धालु देखते ही रह गए। इस आरती में डॉ.प्रदीप विश्वास ने भी संगीत के वाद्य यंत्रों के साथ आरती में सहयोग प्रदान किया। यहां सभी लोग हुई धुनुची आरती को देखते ही रह गए और सभी ने मिलकर मांॅ के जयकारों के साथ आरती करते हुए प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमीजन एवं मॉं अम्बे एसोसिएशन के पदाधिकारी व संयोजकगण मौजूद रहे।

मॉं अम्बे एसोसिएशन श्रीनवदुर्गा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयोजक, गरबा डांडिया व मातारानी रात्रि जागरण जैसे अनेकों आयोजनों के लिए एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित किए गए है जिसमें संयोजक डॉ.श्रीमती नम्रता-डॉ.प्रदीप विश्वास, वरिष्ठ संरक्षक डॉ.श्रीमती सुषमा-महेश पाण्डे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती नम्रता-डॉ.सुखदेव गौतम संचालक सुखदेव हॉस्पिटल, श्रीमती प्रियंका-विवेक शिवहरे संचालक मधुरम् स्वीट्स, अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति-भानु दुबे पूर्व उपाध्यक्ष नपा एवं पार्षद, उपाध्यक्ष श्रीमती राधिका-प्रदीप शर्मा संचालक प्रदीप मेडीको, सचिव श्रीमती मीनाक्षी-गजेन्द्र शिवहरे संचालक मदर टेरेसा स्कूल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना-हरिशंकर शिवहरे जीएन बायो एनर्जी सोल्यूशन के द्वारा आयोजित श्रीनवदुर्गा महोत्सव में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम जन आकर्षण का केन्द्र बन रहे है यहां प्रतिदिन मॉं अम्बे एसोसिएशन की ओर से 7 से 8 रंगोली प्रतियोगिता हुई इसके अलावा मातारानी का जागरण के साथ छप्पन भोग दरबार लगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 7 अक्टूबर को समिति सदस्यों के बच्चों के द्वारा फैंसी डे्रस प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही गरबा डांडिया का विशेष कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय धर्मप्रेमीजन प्रतिदिन मॉं अम्बे एसोसिएशन के श्रीनवदुर्गा महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।  

No comments:

Post a Comment