Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 27, 2024

अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही, थाना इन्दार द्वारा हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे थाना इन्दार के द्वारा खतौरा मे भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिजरोनी रोड मगरोरा तिराहा पुलिया पर अवैध कट्टा लिये कोई वारदात करने की नियत से बैठा है। सूचना पर आरोपी महेन्द्र सिंह यादव पुत्र मोतीराम यादव उम्र 43 साल निवासी खतौरा थाना इन्दार को पकड़ा गया और तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस अवैध रूप से मिलने पर कट्टा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। इस कर्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, प्रआर जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर वहीद खान, आर. महेश सिंह, आर. रवि कन्नोजी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment