महिलाओं/बलिकाओं पर होने बाले अपराधों मे कमी लाने के लिये चलाया जा रहा है अभियानशिवपुरी-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 03 से 12 अक्टूबर तक संचालित किये जा रहे है मैं हूँ अभिमन्य अभियान के तारतम्य में महिलाओ एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों को रोकने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए महिला पुलिस थाना शिवपुरी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शिवपुरी पब्ल्कि स्कूल शिवपुरी एवं गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी में जाकर पोस्टर, बेनर लगाये गये, 500 बालक बालिकाओं को पैम्लेट बांटे गये, उन्हें लघु फिल्म दिखाई गई तथा निरीक्षक सोनम रघुवंशी तथा उप निरीक्षक भारती कोठारी द्वारा महिलाओ एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक समानता के बारें में समझाईश देकर जागरूक किया गया तथा पॉक्सो एक्ट, आई. टी. एक्ट जैसे कानूनी विषयों पर भी समझाईश दी गई ।
मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत अनुभाग पोहरी में भी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान द्वारा सी.एम.राईज स्कूल पोहरी में पहुंचकर महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा, लिंग भेद, भ्रूण हत्या, अशिक्षा व अश्लीलता जैसे बिषयों पर चर्चा की कर पेम्पलेट वितरित कर जानकारी दी गई। इसी क्रम मे थाना तेंदुआ क्षेत्र अंतर्गत खरई हायर सेकैण्ड्री स्कूल में जाकर बच्चों को मै हूँ अभिमन्यु अभियान के तहत जानकारी दी गयी जिसमें स्कूल के व थाना तेंदुआ का स्टाफ़ उपस्थित रहा। इसी क्रम मे अभियान के अंतर्गत एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर द्वारा लिटिल एंजेल स्कूल पिछोर में बालक एवं बालिकाओं को अभिमन्यु अभियान की जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment