शिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिए ते द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। खनिज विभाग की टीम द्वारा गतदिवस क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील पोहरी के ग्राम जामखो से मुरम खनिज का उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन क्रमांक एमपी 33 डी 1068 पाई गई जिसे मौके से जप्त कर पुलिस थाना सिरसोद की अभिरक्षा मे रखा गया है। अवैध उत्खनित क्षेत्र के पैमाईस कर उत्खनित मात्रा का अंकलन कर अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
शिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिए ते द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। खनिज विभाग की टीम द्वारा गतदिवस क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील पोहरी के ग्राम जामखो से मुरम खनिज का उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन क्रमांक एमपी 33 डी 1068 पाई गई जिसे मौके से जप्त कर पुलिस थाना सिरसोद की अभिरक्षा मे रखा गया है। अवैध उत्खनित क्षेत्र के पैमाईस कर उत्खनित मात्रा का अंकलन कर अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment