Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 6, 2024

अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह में लायंस क्लब साउथ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर









175 से अधिक मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, आज बच्चें पीस पोस्टर प्रतियोगिता से देंगें विश्व शांति का संदेश

शिवपुरी- अनमोल खुशियां के रूप में समाजसेव संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा सेवा सप्ताह में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय होटल पीएस रेसीडेंस में किया गया। यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थाके प्रांतपाल सुनील अरोरा, विशिष्ट अतिथि कैबीनेट सेक्टरी एक्टिविटी प्रशांत जैन, अध्यक्षता पूर्व प्रांतपात अशोक ठाकुर, रीजन चेयरपर्सन एस.एन.उपाध्या सहित संस्था अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सेवा सप्ताह संयोजक गिरीश जैन, राजेन्द्र शिवहरे एवं उपाध्यक्ष रवि पोद्दार व जितेन्द्र राणा मौजूद रहे। 

शिविर की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया व स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष सौरभ सांखला के द्वारा दिया गया। इसके साथ ही लायंस साउथ के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सेवाए प्रदान करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ.दुष्यंत देओ, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.पंकज जैन, डॉ.कैलाशचंद शर्मा, डॉ.एस.के.माथुर (कोटा), डॉ.एस.एस.मित्तल(ग्वालियर) का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। शिविर प्रारंभ के साथ ही आए मरीजों ने सर्वप्रथम अपना पंजीयन कराया और यहां एक-एक कर संबंधित रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया। शिविर में 175 से अधिक मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। 

इस अवसर पर सचिवीय प्रतिवेदन के रूप में लायन संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) के द्वारा संस्था के शुरूआत कार्यकाल से अब तक किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें सेवा सप्ताह के तहत की गई सेवा गतिविधियों से भी प्रांतपाल सहित अन्य पदाधिकारियों को अवगत कराया। शिविर में आए चिकित्सकों व अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन महिपाल अरोरा व हेमंत नागपाल ने जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) के द्वारा व्यक्त किया गया। इसके साथ ही सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां में आज 7 अक्टूबर को गीता पब्लिक स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पीस पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर विश्व शांति का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर समस्त महिला शक्ति सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब साउथ के पदाधिकारी व सदस्यगणों ने स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment