Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 4, 2024

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के घनश्याम गुप्ता(तिघरी) बने समाज अध्यक्ष


अपने मनोनयन पर समाजजनों का जताया आभार, कहा सभी को साथ लेकर अग्रसेन नगर और धर्मशाला का करेंगें प्रयास

शिवपुरी- समाज के लिए समर्पित भाव से मध्यदेशय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा मनाए गए महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में सह संयोजक का दायित्व संभालने वाले घनश्याम गुप्ता (तिघरी) को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया है। यह मनोनयन समाज के अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार सुमत गुप्ता (ख्यावदा वाले), चन्द्र कुमार बंसल (चंदू) व घनश्याम गुप्ता(तिघरी) की आपसी सहमति ना होने पर सभापति का जिम्मा संभाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू के द्वारा सभी से चर्चा की गई और पर्ची डालकर अध्यक्ष चुने जाने पर सहमति जताई गई जिस पर सभी सहमत हुए और महाराजा अग्रसेन के समक्ष तीनों नामों की पर्ची समाज की एक बालिका के द्वारा निकाली गई जिसमें घनश्याम गुप्ता(तिघरी) का नाम सामने आया और सभी समाजजनों के बीच उन्हें समाज का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। 

इसके साथ ही समाजजनों ने माल्यार्पण करते हुए घनश्याम गुप्ता(तिघरी) को समाज की बागडोर मिलने पर बधाईयां जताते हुए हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मनोनीत होने पर घनश्याम गुप्ता(तिघरी)ने समाज को आश्वस्त किया कि वह पदीय दायित्व का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे और अपने एक वर्षीय कार्यकाल में प्रयास करेंगें कि जिस तरह से समाज की संख्या बढ़ रही उसके अनुरूप समाज को एकजुट कर संगठित करने के उद्देश्य से भविष्य में अग्रसेन नगर एवं समाज के लिए एक नवीन बड़ी भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। इस आश्वासन सभी समाजजनों ने भी हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन नवीन अध्यक्ष को दिया। इसके साथ ही समाज के अन्य पदों के लिए भी सहमति बनी और कई दायित्ववान नवीन दायित्व के रूप में विभिन्न पदों के लिए चुने गए। इस चुनावी प्रक्रिया का संचालन गणेश गुप्ता व दीपक प्रधान व निवृत्तमान महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल ने किया जबकि समाज में समन्वय का कार्य पूर्व अध्यक्ष व अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष गौरव सिंघल, निवृत्तमान अध्यक्ष रामजी लाल बंसल व अन्य समाज के वरिष्ठजनों ने किया।

No comments:

Post a Comment