Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 28, 2024

शिवपुरी के बुद्धी बूस्टर के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई में बढ़ाया देश का मान


शिवपुरी-
दुबई में आयोजित ग्लोबल मेंटल मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024 में बुद्धि बूस्टर के शिवपुरी, गुना और दुबई समेत सात बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न चरणों में यह प्रतियोगिता 26 और 27 अक्टूबर को ग्लेंडल इंटरनेशनल स्कूल दुबई मे आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता मेंटल मैथ पर आधारित थी जिसमें बच्चों ने अबेकस एवं वैदिक गणित पद्धति का प्रयोग करते हुए इस प्रतियोगिता में प्रश्नों को हल किया। यह प्रतियोगिता तकनीकी पद्धति के आधार पर रखी गई थी जिसमें बच्चों को आईपैड के द्वारा एमसीक्यू पैटर्न के साथ इस प्रतियोगिता के सवालों को हल करना था जिसमें अलग-अलग चरणों के अनुसार बच्चों को 10 मिनट में 100 सवाल, 3 से 5 मिनट में अधिकतम सवाल और 5 से 50 साल की उम्र तक के प्रतिस्पर्दियों के साथ जटिल प्रश्नों को निर्धारित समय के अनुसार हल करना था। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयु के अनुसार विभाजित की गई थी 

इस प्रतियोगिता में भारत सहित 10 से अधिक देशों जैसे भारत ,दुबई, इजिप्ट, साउथ अफ्रीका ,रोमानिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, जिंबॉब्वे  के लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लिया था जिसमें बुद्धि बूस्टर के शिवपुरी, गुना ,दुबई के सात बच्चों ने उनके आयु के अनुसार रैंक प्राप्त किया है। जिसमें बच्चों ने टॉप हंड्रेड रैंकर में अपना स्थान सुनिश्चित कर अगले वर्ष मेंटल मैथ वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली, साथ में बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपनी ग्रुप रैंक के अनुसार विश्व स्तर पर ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।

जिसमें चैलेंजर कैटेगरी में अथर्व बंसल ने तेरवा स्थान,  प्रयस शाह ने 15 स्थान शिवान्या गुप्ता ने 39 व स्थान और नाज अरोड़ा ने 42 व स्थान प्राप्त किया। मास्टर कैटेगरी में मयूराज रावत ने 15 स्थान नानकी अरोड़ा ने 26 स्थान प्राप्त किया और ग्रैंड मास्टर कैटेगरी में सौम्या मंगल ने 23 व स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए बुद्धि बूस्टर की टीम मध्य प्रदेश और राजस्थान से 15 सदस्य टीम शामिल हुई। जिसमें कोटा से बुद्धि बूस्टर टीम के निर्देशक सचिन अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल, शिवपुरी से रीतेश गुप्ता, रोशनी गुप्ता सहित पारुल अरोड़ा, विक्रम सिंह रावत, रक्षा रावत सदस्य रूप में सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment