शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा मनाए जा रहे अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह के तहत स्थानीय मंगलम् वृद्धाश्रम एवं बाल आश्रम पहुंचकर सेवा कार्य किया गया। इस दौरान इस सेवा कार्य के माध्यम से क्लब ने समाज के वृद्धजनों और अनाथ बच्चों की देखभाल करते हुए उनकी सहायता की और समाज को मानवता की सेवा के प्रति जागरूक किया।इस अवसरपर लायंस क्लब सेन्ट्रल अध्यक्ष लायन पवन सिंघल ने कहा कि सच्ची खुशी मानवता की सेवा में निहित होती है। जब हम जरूरतमंदों की मदद करते हैं, तो हमें आत्मिक संतोष प्राप्त होता है और समाज में भी एक सकारात्मक संदेश जाता है, उन्होंने सभी सदस्यों को इस प्रकार की सेवाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। इसके साथ ही संस्था सचिव लायन सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि, मानव सेवा एक ऐसा कार्य है जो व्यक्ति को आत्मिक संतुष्टि प्रदान करता है, जब हम वंचित और कमजोर वर्गों के लिए कुछ करते हैं, तो न सिर्फ उनका जीवन सुधरता है, बल्कि समाज का भी विकास होता है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन जितिन गुप्ता ने भी सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में जिन लोगों को हमारी जरूरत है, उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन विनोद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक लायन सी. पी. गोयल, लायन कमल गर्ग, एवम लायन ललित दीक्षित, लायन पंकज जैन, लायन जयदीप उपाध्याय, लायन आनंद गुप्ता और क्लब के अन्य सदस्य भी शामिल थे। सभी ने मिलकर वृद्धाश्रम और बाल आश्रम के लोगों के साथ समय बिताया, उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति की और उन्हें भोजन, वस्त्र एवं अन्य जरूरी सामान वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब सेन्ट्रल के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। बाल आश्रम में बच्चों के साथ खेलकूद कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के इस सेवा कार्यक्रम की सभी ने सराहना की और समाज के प्रति इस समर्पण को सराहा। क्लब का यह प्रयास समाज में सेवा और सहायता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
No comments:
Post a Comment