Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 29, 2024

एसपी निवास पर थाना गोवाधर्न पुलिस के खिलाफ ग्रामवासियों ने दिया धरना



शिवपुरी-
पुलिस थाना गोवर्धन की कार्यप्रणाली को लेकर परिजनों के द्वारा युवक की हत्या के मामले में उचित कार्यवाही ना करने पर ग्रामवासियों में रोष प्रकट रहा और इस रोष को उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान ग्राम गोवर्धन के ग्रामवासी सहित पीडि़त परिजन मौजूद रहे। बताना गया है कि ग्राम गुरिच्छा स्थित थाना गोवधर्न के रहवासी पंकज गहलोत की की हत्या को लेकर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है और इस मामले को लेकर पीडि़त परिजनों ने संबंधित थाने में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पीडि़तों के अनुरूप कार्यवाही ना किए जाने से परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जब यह जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों से मामले के बारे में जानकारी उचित कार्यवाही का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर मृतक पंकज गहलोत की पत्नि रेखा जाट सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे जिन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई और मृतक के परिजनों ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए पीडि़त परिजनों की जानमाल की सुरक्षा मुहैया कराने जाने की मांग की। 

No comments:

Post a Comment