Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 27, 2024

नपाध्यक्ष ने कै.अम्मा महाराज की प्रतिमा पर किए श्रद्धासुमन अर्पित


शिवपुरी-
राजनीति की सीढ़ी चढ़कर अपनी आदर्श नेता पूर्व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से त्याग, समर्पण और सादगी की प्रतिमूर्ति एवं लोकप्रिय जननायिका, राजमाता विजया राजे सिंधिया (अम्मा महाराज) की जयंती के अवसर पर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा उसके उपरांत पाम पार्क पहुंचकर यहां स्थित कै.अम्मा महाराज जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके साथ ही कै.अम्मा महाराज अमर रहें के जयघोष लगाए गए। इसके अलावा अम्मा महाराज की जयंती के अवसर पर माधवचौक पर आमजन की सेवा करते हुए सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया। कै.अम्मा महाराज की जयंती के अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा एबी रोड़ फोरलेन स्थित अपना घर आश्रम में भी पहुंचकर यहां वृद्धजनों के लिए भोजन प्रसादी कराई गई। इसके साथ ही राजमाता विजया राजे सिंधिया (अम्मा महाराज) की जयंती के अवसर पर पाम पार्क में सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अम्मा महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके अविस्मरणी योगदान को याद किया गया, साथ ही मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए फल वितरित किए।

No comments:

Post a Comment