Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 28, 2024

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने आबकारी विभाग की अनियमितताओं को लेकर की शिकायत


माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन के लगाए हैं आरोप

शिवपुरी-जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी के द्वारा आबकारी विभाग की कमियों और लापरवाही व अनियमितताओं को लेकर मोर्चा खोल दिया गया है और इस संबंध में संबंधिति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज की गई है जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायलय के दिशा निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करने के आरोप शिकायती पत्र में लगाए गए है।
निष्क्रिय है आबकारी महकमा
अधिवक्ता विजय तिवारी शिकायती पत्र में बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का यह स्पष्ट निर्देश है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से 220 मीटर की परिधि में किसी शराब दुकान का संचालन नहीं किया जावेगा, बाबजूद इसके माननीय सर्वोच्च न्यायालय का उक्त दिशा निर्देश शिवपुरी के आबकारी महकमे की निष्क्रियता के कारण प्रभावहीन हो गया है। संपूर्ण शिवपुरी जिले से निकलने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं.46 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 पर राजमार्ग के ठीक किनारों पर शराब दुकाने संचालित कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
तेंदुआ, डेहरवारा, लुकवासा, कोलारस, सेसई में संचालित है अवैघ शराब दुकानें
शिकायती पत्र में एड. विजय तिवारी ने बताया कि आबकारी विभाग के संरक्षण में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तदुंआ, डेहरवारा, लुकवासा, कोलारस सेसई सड़क आदि फोरलेन पर स्थित गांवो व कस्बो में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही शराब की अवैध तरीके से दुकाने संचालित हो रही है। जिसमें शिवपुरी जिले का का एक हिस्सा राजस्थान राज्य से जुड़ा है। मुख्यालय से मात्र 45 किलोमीटर की दूरी से राजस्थान राज्य की सीमा प्रारंभ हो जाती है राजस्थान से होकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संपूर्ण शिवपुरी जिले में एवं जिले से प्रदेश में पूरे दम से हो रही है जिसे नियंत्रित करने का कोई प्रयास आबकारी विभाग द्वारा नहीं किया जाता है।
आबकारी से कहीं ज्यादा पुलिस पकड़ रही है अवैध शराब
एड.विजय तिवारी ने बताया कि शिवपुरी जिले में संपूर्ण वर्ष में जितनी अवैध शराब पकड़ी जाती है उसका 90 प्रतिशत प्रकरण पुलिस द्वारा बनाये जाते है जबकि मात्र 10 प्रतिशत प्रकरण ही आबकारी विभाग द्वारा तैयार किये जाते है। शिवपुरी जिले में हालात इतने अधिक खराब है कि ग्रामीण क्षेत्र में जितनी किराने की दुकान संचालित नही है उससे ज्यादा मात्र में प्रत्येक ग्राम में ठेकेदारो द्वारा अवैध शराब दुकान संचालित करायी जा रही है। शहरी क्षेत्र में शराब ठेकेदारों द्वारा छपे हुये मूल्य से अधिक दरों खुलेआम शराब का विकय किया जा रहा है। संपूर्ण जिले में ठेकेदारो पर कोई नियत्रंण नहीं है। जिला मुख्यालय पर आबकारी विभाग का नियंत्रण कक्ष कस्टम गेट पर स्थित है। उक्त कस्टम गेट की दुकानों, चाट ठेला, पान, बीड़ी, सिगरेट की दुकान पर शाम होते ही बार खुल जाते है। तिकोनिया पार्क, समाधि मंदिर पर, विवेकानंद कालोनी जाने वाली मुख्य सड़क पर शराबियों का जमावड़ा शाम होते ही लगना प्रारंभ हो जाता है किन्तु आबकारी विभाग द्वारा आज दिनांक तक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने अथवा पिलाने वालो के विरूद्ध एक भी प्रकरण पंजीवद्ध नहीं किया गया है। शाम होते ही भले व संभ्रात घरो की महिलाओं का शराबियों के आंतक के कारण उक्त मार्गो से निकलना बंद हो गया है।

No comments:

Post a Comment