Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 5, 2024

सड़क सुरक्षा में नियमों का पालन और हेलमेट व सीट बैल्ट से स्वयं की रक्षा में ही है सुरक्षा : एसपी अमन सिंह राठौड़






लायंस क्लब साउथ अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशन में मनाए जा रहे अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह के तहत स्थानीय माधवचौक चौराहा स्थित टोडरमल सिफारिशमल पेट्रोल पंप पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व अध्यक्षता टै्रफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने की। कार्यक्रम में शामिल अतिथिजनों का लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ सेवा सप्ताह संयोजक गिरीश जैन, राजेन्द्र शिवहरे एवं उपाध्यक्ष रवि पोद्दार व जितेन्द्र राणा के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित आमजन को सड़क सुरक्षा के संबंध में एसपी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित ही आज रोड़ों पर वाहनों और वाहन चालकों की संख्या बढ़ गई है लेकिन हमें जागरूक होने की आवश्यकता है दुपहिया है तो हेलमेट अवश्य लगाए और चार पहिया वाहन से चल रहे है तो सीट बैल्ट का प्रयोग जरूर करें, क्योंकि आप वाहन चालकों से ही आपका परिवार है और परिवार की जिम्मेदारी हरेक व्यक्ति के ऊपर है इसलिए स्वयं की रक्षा और सुरक्षा का ख्याल रखना हरेक नागरिक नैतिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही एएसपी संजीव मुले के द्वारा भी सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई। इसके साथ ही अध्यक्षता कर रहे ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने कहा कि वाहन चलाते समय दस्तावेज साथ लेकर चलें और किसी भी रूप में यातायात नियमों की अव्हेलना ना करें ताकि किसी भी प्रकार के चालान का सामना ना करना हो। 

एमजेएफ इंजी पवन जैन ने भी सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही कार्यक्रम में 5 ऑटो चालक, 2 नपा कर्मचारी व 3 ट्रैफिक कर्मचारियों का उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। इसके साथ ही रेडकोर्स सोसायटी के बच्चो के द्वारा राहगीर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने को लेकर पेंपलेट वितरित करते हुए जागरूक किया गया व जो नियमो का पालन करते हुए वाहन चला रहे थे उनका उत्शावर्धन गुलाब का फूल देकर किया गया।  कार्यक्रम का सफल संचालन लायन महिपाल अरोरा ने किया जबकि  अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की सभी महिला शक्ति व सभी लायंस साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment