Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 19, 2024

वन विभाग की सीमा के एक किलो मीटर अंदर बना पंचायत का पर्कुलेशन टैंक


शिवपुरी-
वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भ्रष्टाचार की सभी हदों को पार कर अब अवैध माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। इन माफियाओं के द्वारा वन परिक्षेत्र में अवैध खनन कर अंधाधुन पत्थर की खदानों का संचालन किया जा रहा है तो वही खैर महुआ आदि के पेड़ों की कटाई भी लगातार की जा रही है। ताजा मामला करेरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोड़ सब रेन्ज मुख्यालय खोड (ब) का है। जहां पर पदस्थ डिप्टी रेंजर मनोज धोरे के कार्य क्षेत्र की दर गुआ बीट के कंपार्टमेंट क्रमांक 1062 मेंं विगत दिनों रात्रि के समय जेसीबी मशीन के द्वारा पहाड़ी की अवैध रूप से खुदाई की गई और अनेक ट्रैक्टरों के द्वारा मुरम का परिवहन भी किया गया। साथ ही उक्त स्थान पर  वन विभाग की भूमि पर पंचायत के द्वारा पर्कॉयलेशन टैंक भी बनाया गया है। इस तरह के कृत्य को वन विभाग के कर्म चारियो के द्वारा देखकर अनदेखा करना वन विभाग की कार्य प्रणाली व माफिया को दिए जा रहे संरक्षण को दर्शाता है। यहां बताना होगा कि खोड़ (ब) पर पदस्थ डिप्टी रेंजर मनोज धोरे की अनेकों शिकायत क्षेत्र वासियों के द्वारा की जा रही है।

इनका कहना है-
अभी हाल ही में बने इस परर्कुलेशन टैंक के संबंध में करेरा से फोन पर बात की गई तब उनके द्वारा बताया गया कि मैं जल्द ही जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करता हूं।
मनोज सिंह
एसडीओ, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment