Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 2, 2024

सी.आई.ए.टी. सी.आर.पी.एफ., ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया समापन





भदैयाकुण्ड पर आईजी विक्रम सहगल व जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के निर्देशन में चलाया स्वच्छता अभियान

शिवपुरी-भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय की पहल पर इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की थीम स्वभाव स्च्छता, संस्कार रखी गयी है जिसका समापन शहर के प्रमुख पर्यटक स्थल भदैया कुण्ड पर किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती नेहा यादव मुख्य अतिथि रही साथ ही सी.आई.ए.टी. शिवपुरी सी.आर.पी.एफ. के विक्रम सहगल, प्राचार्य/महानिरीक्षक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिक परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया। स्थानीय जनता भी इस स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागी बनी। कार्यक्रम के दौरान  धर्मदास चौरसिया, उप. कमाण्डेन्ट, संजीव जोशी उप. कमाण्डेन्ट एवं अनुप कुमार श्रीवास्तव, सहायक कमाण्डेन्ट की उपस्थिति भी सराहनीय रही। इसके अलावा स्वच्छता जागरूकता हेतु बैनर पोस्टर भी लगाये गये एवं सभी नगर पालिका परिषद के स्वच्छता कार्मिकों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित भी किया गया, जहां सभी ने अपने अनुभव साझा किए। आईजी विक्रम सहगल ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर आज के दिन के महत्व को रेखांकित किया एवं गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारी संख्या में सी.आई.ए.टी शिवपुरी के नव नियुक्त प्रशिक्षुओं ने इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री की इस पहल का देश के विकास और विश्व में पहचान का महत्व भी सभी को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का विक्रम सहगल, प्राचार्य/महानिरीक्षक सी.आई.ए.टी. शिवपुरी ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment