Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 16, 2024

श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित


शिवपुरी-
नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के तत्वाधान में देवी प्रतिमा के 27वें विसर्जन समारोह के अवसर पर माधव चौक चौराहे पर जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसकी विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम मण्डल द्वारा घोषित कर दिये गये हैं। श्रीनवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह समिति अध्यक्ष तरूण अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक एड. संदीप वशिष्ठ एवं सचिव अरूण शर्मा ने बताया कि माधव चौक चौराहे पर भव्य मंच सजाया गया, जहां से एक से बढ़कर एक विभिन्न स्थानों पर लगाई गई माताओं की मनमोहक झांकियां और सुंदर विमान आकर्षक ढंग से निकाले गये। इस दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा मंच पर डांस, डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों की जमकर सराहना मिली।

आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के यह रहे परिणाम
जूनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिविक दुबे, द्वितीय स्थान मयंक जैन, तृतीय स्थान आध्या शर्मा एवं प्रवेशिका पाण्डेय, सीनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित जोशी, द्वितीय स्थान मनु, तृतीय स्थान साक्षी, ग्रुप डांस सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गरबा स्पेशल, द्वितीय स्थान श्री राम स्तुति, तृतीय स्थान खुशी, पीहू गु्रप, आकर्षक पाण्डाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिव मंदिर दरबार उत्सव समिति कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, द्वितीय स्थान श्री कमलेश्वर महादेव समिति कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, तृतीय स्थान गांधी कॉलोनी उत्सव समिति, न्यू युवा जागृति समिति, न्यू ब्लॉक, बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजय बैण्ड, द्वितीय स्थान राजेश बैण्ड, सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री शिव मंदिर दरबार उत्सव समिति कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, श्री सिद्ध बाबा उत्सव समिति फिजीकल रोड (संयुक्त रूप से), 

द्वितीय स्थान जय महामाई बालक समिति करौंदी श्री हनुमान नगर मित्र मण्डल युवा उत्सव समिति कन्या मण्डल सईसपुरा, तृतीय स्थान युवा शाक्य समाज सईसपुरा रोहित गोस्वामी समिति करौंदी, कोली समाज समिति घोसीपुरा कमलागंज, युवा शक्ति समिति संजय कॉलोनी, (महाकाल बॉयज) विशेष पुरूस्कार नील कण्ठेश्वर महादेव समिति, कृष्णपुरम की महारानी, कृष्णपुरम, सुंदर विमान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विमान कटरा की राजरानी, कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी प्रथम स्थान जय महामाई उत्सव समिति, शक्तिपुरम कॉलोनी, द्वितीय स्थान बाल समिति इन्द्रा कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी उत्सव समिति, कैलादेवी उत्सव मिति तारकेश्वरी कॉलोनी, जय शिव नवनियुक्त समिति एसपी कोठी के पास, तृतीय स्थान कालीमाता मंदिर समिति, बाथम मोहल्ला करौंदी, जय महाकाली समिति हरमुखा का बाड़ा, कमलागंज, महामाई बालक समिति करौंदी (भोलेनाथ मंदिर), विशेष पुरूस्कार शीतला माता मंदिर समिति कमलागंज, जय महाकाली समिति बर्फ फैक्ट्री के पास, पवन ठाकुर उत्सव समिति करौंदी, भैंरोबाबा मित्र मण्डल मनियर को दिया गया।

No comments:

Post a Comment