मधुमेह जाँच शिविर में आमजन को किया जागरूक
शिवपुरी-मधुमेह आजकल सामान्य बीमारी हो गई है इसलिए इससे डरने की नहीं बल्कि जागरूक रहने की आवश्यकता है इसे ध्यान में रखते हुए सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां के तहत लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान व वीर सावरकर पार्क में किया गया। जिसमें आमजन को मधुमेह से संबंधिज जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया गया।
लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल संस्था अध्यक्ष लायन पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रांतपाल सुनील अरोरा एवं पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर के निर्देशन में अनमोल खुशियां के रूप में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के इसी क्रम में स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संस्था के द्वारा मधुमेह जाँच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शहर के पोलो ग्राउंड और वीर सावरकर पार्क में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य शहरवासियों को मधुमेह के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक जाँच के माध्यम से संभावित रोगियों की पहचान करना था। पोलो ग्राउंड पर आयोजित शिविर की अगुवाई मृणाल सुपेकर और उनकी टीम द्वारा की गई, जबकि वीर सावरकर पार्क शिविर का नेतृत्व शोएब मिर्जा ने किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक लायन डॉ. पी. डी. गुप्ता, लायन डॉ. रत्नेश जैन, लायन राजीव भाटिया, लायन आनंद गुप्ता, और लायन मृणाल सुपेकर रहे।
कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें अध्यक्ष लायन पवन सिंघल, सचिव लायन सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन जितिन गुप्ता, लायन ललित दीक्षित, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन मुकेश गुप्ता, लायन आनंद गुप्ता, लायन पंकज जैन, लायन रवि शंकर गुप्ता, लायन सतीश शर्मा, और लायन संजीव गुप्ता शामिल थे। शिविर में नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उपस्थित नागरिकों को मधुमेह के लक्षण, उससे बचाव के तरीके, और नियमित स्वास्थ्य जाँच के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही, जाँच के उपरांत उन्हें नि:शुल्क परामर्श भी प्रदान किया गया। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के इस सफल प्रयास से शहरवासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। क्लब ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और नियमित जाँच करवाते रहें। शिविर समापन पर मधुमेह रोग में सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सक व लायन साथियों के प्रति संस्था सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment