Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 24, 2024

शासकीय हाईस्कूल चिटौरा में हुआ नि:शुल्क साईकिल वितरण


शिवपुरी-
शासकीय हाईस्कूल चिटौरा में नि: शुल्क साईकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर दराज से आने वाले छात्र एवं छात्राओं को आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए साईकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीमती निशा अखेराज जाटव सरपंच ग्राम पंचायत चिटौरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें 69 छात्र एवं छात्राओं को साईकिलें प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र से अतर सिंह राजौरिया, उमेश करारे, बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, संस्था के प्राचार्य केके भार्गव एवं शिक्षकगण एसपी जाटव, अतुल चौधरी, चन्द्र कुमार कुशवाह, ममता बघेल, संध्या जैन, दिव्या चौरसिया, राकेश यादव, हरीनिवास शर्मा, पुनीत मदान, ग्रामीण अखेराज जाटव, सुनील त्रिवेदी सचिव, लक्ष्मण जाटव, लहरी यादव आदि पालक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment