Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 7, 2024

समाज की आशा और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगा हर संभव प्रयास : समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता




मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नवागत अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी) का समाजजनों ने किया स्वागत, माना आभार

शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नवागत घनश्याम गुप्ता(तिघरी) का समाजजनों के द्वारा अपनी भावनाऐं प्रकट करते हुए स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के लिए समर्पित भाव रखते हुए समाज के नवागत अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी) ने समस्त अग्रवाल समाज को आश्वस्त किया है कि वह वर्ष 2024 के सेवा कार्यकाल के लिए पूर्ण समर्पण भाव से समाज की सेवा करेंगें और प्रयास रहेगा कि समाज ने जिस आशा और अपेक्षा के साथ उन्हें समाज का नेतृत्व सौंपा है उस पर वह खरा उतरेंगें, इसके साथ ही अपनी समस्त समाज की टीम के साथ मिलकर समाज के विकासोन्मुखी कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। 

इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नवागत अध्यक्ष ने स्वयं आगे आकर घनश्याम गुप्ता(तिघरी) समाज के वरिष्ठजनों, पूर्व अध्यक्षों के निवास पर पहुंचकर आत्मीय भेंट की और हर संभव सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष व महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव वर्ष 2024 के प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), पूर्व अध्यक्ष व जयंती महोत्सव वर्ष 2024 अध्यक्ष गौरव सिंघल,   पूर्व अध्यक्ष रामजी लाल बंसल सहित निवृत्तमान जयंती महोत्सव के सह संयोजक एवं नवीन कार्यकारिणी 2024-25 के महामंत्री विकास गोयल, सर्वाकल रोग का नि:शुल्क उपचार करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल वाले, वीर सावरकर मार्केट में अग्रसेन सेवा समिति के द्वारा, अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब द्वारा मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर, होटल मातोश्री में सुमत गुप्ता ख्यावदा वाले एवं सनातन धर्म प्रेमी जागरण समिति के गोपाल गौड़ के द्वारा, कृष्णपुरम कॉलोनी में सुरेंद्र जैन बंटी नरवर वाले के द्वारा, राजेश्वरी रोड़ पर प्रमोद मित्तल- रविंद्र मित्तल परिवार के द्वारा मित्तल स्टोर शिवपुरी पर शॉल-श्रीफल एवं मिष्ठान के साथ स्वागत किया गया। 

इसके साथही झांसी तिराहा स्थित मित्तल स्टोर पर समाजसेवी व लोहा व्यवसायी प्रदीप मित्तल, मनोज मित्तल, उमेश मित्तल, अमित मित्तल एवं समस्त राम स्टील परिवार के द्वारा भी स्वागत किया गया। समाजसेवी राजेश गोयल एवं गिर्राज गुप्ता ने नवागत अध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया तो वहीं समाजसेवी व अभा प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति के द्वारा भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नवागत अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी) का माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल एवं मिष्ठान के साथ स्वागत किया। समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज एवं अन्य सेवाभावियों व समाजसेवियों के द्वारा किए गए स्वागत के प्रति समाज के नव नियुक्त अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी) के द्वारा हृदय की भावनाओं से आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment