शिवपुरी-एकल अभियान का क्षमता विकास एवं दक्षता वर्ग जो कि जल मंदिर मैरिज हाउस में 6 दिन चला जिसमें समन्वय समिति एवं महिला समिति के सभी सदस्य सदस्या, कार्यकर्ता बंधु भगिनी के आगमन से विदा तक सक्रियता से लगे रहे। मुख्य अतिथि नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती गायत्री देवी शर्मा एवं मुख्य वक्ता जिला संघ चालक के शानदार शुभारंभ से चली इस यात्रा ने अति शानदार समापन करवाया।आनंद की बात यह है कि दोनों के मुख्य वक्ता राजेश गोयल रहे, बस अंतर इतना की शुभारंभ में जिला संघ चालक थे और समापन में एकल अभियान के राष्ट्रीय अभियान प्रभारी एवं संयोजक राष्ट्रीय कोर समिति ही मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दोनों रहे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता निभाई ग्वालियर चैप्टर के अध्यक्ष शशि गगरानी ने और विशिष्ट अतिथि जिला संघचालक एवं ग्वालियर एफ टी एस के संरक्षक एवं वन यात्रा प्रभारी प्रद्युमन पटेल रहे। यहां प्रतिदिन प्रात: 4 बजे जागरण से रात्रि के 10:30 बजे तक कठोर अनुशासन में हर दिन प्रभाग संभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण हर दिन 10 सत्रों में हुआ। आरती सत्र में बहुत ही सशक्त व्यक्तित्त्वों के द्वारा हर दिन मार्गदर्शन मिला। मार्गदर्शकों में डॉ.एच पी जैन (सेवानिवृत्ति नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं कवि), जितेंद्र (प्रांतीय सेवा प्रमुख संघ), अजय शंकर भार्गव (अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक), डॉ.महेंद्र वर्मा (दंत रोग विशेषज्ञ), राजेश गोयल (जिला संघचालक), अशोक अग्रवाल (क्षेत्र कारवाहा)जबकि वर्ग अधिकारी सुनील उपाध्याय, श्रीमती सुरेखा बक्शी, श्रीमती आशु अग्रवाल, प्रतीक सिंहल, बृज किशोर शर्मा, मनीष जैन रहे। इस दौरान जागरूक सदस्य (जहां अपेक्षित वहां उपस्थित वाले हैं)सौरभ अग्रवाल, संतोष छिरोलिया, मुरारी लाल गुप्ता, राजेश मिश्रा, श्रीमती सरोज गोयल, श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, श्रीमती साधना जैन, श्रीमती सोनम मंगल, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती वंदना गोयल, श्रीमती नीलम उपाध्याय के साथ ही कारणवश न आ पाने के बाद भी किसी न किसी रूप में जिनका आशीर्वाद एवं नेह मिला उसमें अतुल शाह, रमेश गुप्ता, गोपाल बंसल, मथुरा प्रसाद गुप्ता, महेश पांडे, रमेश अग्रवाल(बीराभाई),श्रीमती रजनी गौड़, श्रीमती रुचि मंगल, श्रीमती ज्योति शर्मा एवं कल्पना रही। नगर से वर्ग दर्शन हेतु आने वाले सभी बंधु भगिनी ने वर्ग की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही पत्रकार बंधु भगिनी, भोजन शाला एवं अन्य कार्यों के लिए लगे हुए बंधु भगिनी सभी के अथक परिश्रम से बहुत ही आनंदमय वातावरण में यह प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।
शिवपुरी-एकल अभियान का क्षमता विकास एवं दक्षता वर्ग जो कि जल मंदिर मैरिज हाउस में 6 दिन चला जिसमें समन्वय समिति एवं महिला समिति के सभी सदस्य सदस्या, कार्यकर्ता बंधु भगिनी के आगमन से विदा तक सक्रियता से लगे रहे। मुख्य अतिथि नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती गायत्री देवी शर्मा एवं मुख्य वक्ता जिला संघ चालक के शानदार शुभारंभ से चली इस यात्रा ने अति शानदार समापन करवाया।आनंद की बात यह है कि दोनों के मुख्य वक्ता राजेश गोयल रहे, बस अंतर इतना की शुभारंभ में जिला संघ चालक थे और समापन में एकल अभियान के राष्ट्रीय अभियान प्रभारी एवं संयोजक राष्ट्रीय कोर समिति ही मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दोनों रहे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता निभाई ग्वालियर चैप्टर के अध्यक्ष शशि गगरानी ने और विशिष्ट अतिथि जिला संघचालक एवं ग्वालियर एफ टी एस के संरक्षक एवं वन यात्रा प्रभारी प्रद्युमन पटेल रहे। यहां प्रतिदिन प्रात: 4 बजे जागरण से रात्रि के 10:30 बजे तक कठोर अनुशासन में हर दिन प्रभाग संभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण हर दिन 10 सत्रों में हुआ। आरती सत्र में बहुत ही सशक्त व्यक्तित्त्वों के द्वारा हर दिन मार्गदर्शन मिला। मार्गदर्शकों में डॉ.एच पी जैन (सेवानिवृत्ति नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं कवि), जितेंद्र (प्रांतीय सेवा प्रमुख संघ), अजय शंकर भार्गव (अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक), डॉ.महेंद्र वर्मा (दंत रोग विशेषज्ञ), राजेश गोयल (जिला संघचालक), अशोक अग्रवाल (क्षेत्र कारवाहा)जबकि वर्ग अधिकारी सुनील उपाध्याय, श्रीमती सुरेखा बक्शी, श्रीमती आशु अग्रवाल, प्रतीक सिंहल, बृज किशोर शर्मा, मनीष जैन रहे। इस दौरान जागरूक सदस्य (जहां अपेक्षित वहां उपस्थित वाले हैं)सौरभ अग्रवाल, संतोष छिरोलिया, मुरारी लाल गुप्ता, राजेश मिश्रा, श्रीमती सरोज गोयल, श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, श्रीमती साधना जैन, श्रीमती सोनम मंगल, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती वंदना गोयल, श्रीमती नीलम उपाध्याय के साथ ही कारणवश न आ पाने के बाद भी किसी न किसी रूप में जिनका आशीर्वाद एवं नेह मिला उसमें अतुल शाह, रमेश गुप्ता, गोपाल बंसल, मथुरा प्रसाद गुप्ता, महेश पांडे, रमेश अग्रवाल(बीराभाई),श्रीमती रजनी गौड़, श्रीमती रुचि मंगल, श्रीमती ज्योति शर्मा एवं कल्पना रही। नगर से वर्ग दर्शन हेतु आने वाले सभी बंधु भगिनी ने वर्ग की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही पत्रकार बंधु भगिनी, भोजन शाला एवं अन्य कार्यों के लिए लगे हुए बंधु भगिनी सभी के अथक परिश्रम से बहुत ही आनंदमय वातावरण में यह प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment