Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 3, 2024

गांधी पार्क में मॉं अम्बे एसोसिएशन के तत्वाधान में हुई मॉं शेरावाली की घटस्थापना






नगर में अनेंकों स्थानों पर पाण्डालों में विराजित हुई, अब प्रतिदिन होगी आराधना, माता मंदिरों पर पहुंचे श्रद्धालु

शिवपुरी। शारदीय नवरात्रि महोत्सव की शुरूआत बुधवार 3 अक्टूबर के साथ हुई जहांं सुबह से ही शहर के प्राचीन राजराजेश्वरी, कैलादेवी और काली माता मंदिर पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। इसके साथ ही गांधी पार्क में मॉं अम्बे एसोसिएशन के तत्वाधान में मॉं को विराजित करने विधि-विधान से घटनास्थापना की गई। इसके पूर्व जलमंदिर के समीप कामेश्वरी माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो हंस बिल्डिंग न्यू ब्लॉक होते हुए गांधी पार्क घटस्थापना स्थल पर संपन्न हुई। मॉं अम्बे एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगणों ने बड़ी संख्या में भागीदारी करते हुए इस भव्य धार्मिक आयोजन में सहभागिता प्रदान की। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना पांडाल लगाकर की गई। मां को इन पांडालों तक ढोल तासों की धुनों के साथ लाया गया और विमानों में अबीर गुलाल उड़ाया गया।
पुरानी शिवपुरी में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा की गई मॉ काली को किया विराजित

शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित कुशवाह मोहल्ला में श्रीनवदुर्गा महोत्सव के तहत विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा सहभागिता प्रदान करते हुए यहां शिव दरबार युवा समिति के तत्वाधान में मॉ काली को विराजित किया गया। जिसमें घटस्थापना के अवसर पर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जहां हजारों की संख्या में महिलाऐं व श्रद्धालुजन शामिल हुए। इस अवसर पर डीजे की थाप पर मॉ के जयकारों के साथ यहां मॉं काली को विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ विराजित किया गया। शहर में अधिकांश प्रतिमाऐं फिजीकल क्षेत्र से अनेकों स्थानों के लिए रवाना हुई, यहां लोग अपने-अपने पांडालों में माता की मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रतिमाओं की खरीददारी के लिए पहुंचे, इस बार भी मां की कई तरह की मूर्तियां बनाई गई हैं। जिसमें ज्यादातर शेर पर सवार मां की प्रतिमा भक्त खरीद रहे हैं। मां के विमानों को निकलने से यातायात भी प्रभावित हुआ है। जिसके चलते भीड़ भी लग रही है और जाम की स्थिति भी बन गई है। जिसे ठीक करने के लिए यातायात पुलिस तैनात रहा।

रात्रि में होंगे मां वैष्णों देवी के दर्शन
32वां मां वैष्णों दरबार उत्सव समिति द्वारा सुआलाल के बाड़े में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मां वैष्णों देवी का दरबार सजाया गया है। जहां आज सुबह विधिविधान के साथ मां के दरबार की स्थापना की गई है और रात्रि में मां के दर्शनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। समिति के सदस्यों ने माधव चौक चौराहे से कोर्ट रोड तक के रास्ते को दुल्हन की तरह सजा दिया है। माधव चौक चौराहे पर आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई है। वहीं माधव चौक से लेकर कोर्ट रोड तक आकर्षक झालरें सड़क के दोनों ओर लगाई गई हैं। वहीं हनुमान गली के मुख्य द्वार पर भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। जिसमें प्रवेश कर भक्त वैष्णों देवी के दरबार में पहुंचेंगे। दरबार में गुफाओं के साथ-साथ 9 देवियों और भैरवनाथ का दरबार भी सजाया गया है।  

No comments:

Post a Comment