महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में हुआ भव्य डांडिया महोत्सव, अनंता ग्रुप बना प्रथम विजेता, विधायक रहे मौजूदशिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया गया। जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गत दिवस भव्य गरबा डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाज के ही देवेन्द्र जैन विधायक शिवपुरी रहे साथ ही समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, महिला संयोजक श्रीमती लवली सिंघल, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), सह संयोजक विकास गोयल (सुमत हार्डवेयर) सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल (गोंद वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद ठेईया, श्रीमती रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रिषी गोयल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री अमन गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल व श्रीमती शिल्पी गोयल आदि की मौजूदगी
रही, साथ ही कार्यकम का सफल संचालन राजेश गोयल रजत व गणेश गुप्ता के द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में संयुक्त रूप से किया गया।
महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा व चल समारोह, समाजजनों ने किया स्वागत
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर नगर में प्रात: 6 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा प्रभातफेरी जबकि प्रात: 11 बजे से भव्य शोभायात्रा चल समारोह आकर्षण का केन्द्र रहा, यह शोभायात्रा मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर न्यू ब्लॉक होते हुए गांधी पार्क पहुंचकर संपन्न हुई, जहां महाराजा अग्रसेन की महाआरती के साथ सहभोज में समाजजन सपरिवार शामिल हुए। इस भव्य शोभायात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर पुष्पवर्षा, पेयजल व अन्य पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया गया।
भव्य गरबा डांडिया में अनंता ग्रुप बनी विजेता
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गांधी पार्क मैदान में आयोजित भव्य गरबा डांडिया महोत्सव में समाज की 7 महिलाओं की टीमों के द्वारा शामिल होकर गरबा की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बाहर से आए निर्णायकों सहित नवागत डीएफओ श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौड़ भी मौजूद रही। इन सभी के समक्ष गरबा डांडिया की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई और अंत में विजेताओं के रूप में जब घोषणा की गई तो उसमें प्रथम स्थान अनंता ग्रुप को प्राप्त हुआ जिन्हें सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) की ओर से 31000 हजार रूपये जबकि द्वितीय स्थान पर अग्रोदय महिला मंडल रही जिसे मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल की ओर से 21000 रूपये व तृतीय स्थान पर आदि शक्ति ग्रुप रही जिसे जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल ठेईया व सह संयोजक विकास गोयल की ओर से संयुक्त 15000 रूपये की राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही शेष 4 टीमों को भी सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया जिसमें अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति, अग्रसेन विकास परिषद, आदर्श शक्ति महिला एवं महालक्ष्मी वुमेन्स क्लब शामिल रही।
No comments:
Post a Comment