Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 27, 2024

हैप्पीडेज स्कूल के विद्यार्थियों का शालेय राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में चयन


शिवपुरी-
शहर के एबी रोड़ स्थित हैप्पीडेज स्कूल के विद्यार्थियों का स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योग  प्रतियोगिता में चयन हुआ है। हैप्पीडेज स्कूल के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मा ने बताया कि इन विद्यार्थियों का चयन शिवपुरी जिले में खेली गई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार खेल के प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमें प्रगति तोमर और पूर्वी रावत का चयन राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, अब यह दोनों छात्राएं शिवपुरी जिले में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। यह खिलाड़ी योग प्रशिक्षक मनीष राठौर से प्रशिक्षण प्राप्त कर कर रहे हैं। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर हैप्पीडेज विद्यालय संचालिका श्रीमती  गीता दीवान, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, प्राचार्या श्रीमती अंजू शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, खेल विभाग से मनोज मितई, गिर्राज शर्मा, मृदुल शर्मा, मनीष राठौर, भरत जाटव, राजेश सिंह, शाहीन एवं सभी शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

No comments:

Post a Comment