Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 19, 2024

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की जा रही है मेरे खिलाफ कार्यवाही: नरेंद्र जैन भोला


धोखाधड़ी के आरोप दर्ज होने पर जताई आपत्ति

शिवपुरी - यह राजनीति का विकृत रूप है कि जिस भूखंड धोखाधड़ी को लेकर मेरे द्वारा वर्ष 2023 में ही शिकायत कर पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा, उनके भाई ओर गौरव पचोरी के खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा धारा 406,420,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला न्यायालय में चल रहा था तब इन हालातो में अब मेरे ही खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत थाना कोतवाली ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है यह उचित नहीं है, सर्वप्रथम मामले की जांच होनी थी और यदि मामला बनता तब प्रकरण दर्ज होता लेकिन इसके पूर्व ही इस तरह आनन फानन में मामला दर्ज होना कही न कही किसी षड्यंत्र की ओर इशारा नजर आता है। यह बात कही शहर के प्रसिद्ध व्यापारी व संभ्रांत समाजसेवी नरेंद्र जैन भोला ने जिन्होंने अपने व अपने पुत्र और मुनीम के खिलाफ थाने में दर्ज मामले को लेकर नाराजगी जताई और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

बताना होगा इस पूरे मामले में समाजसेवी नरेन्द्र जैन पुत्र स्वरूपंचद जैन निवासी शंकर कॉलोनी राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी ने पूर्व में थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि बीती 20 जनवरी 2023 को वार्ड क्रं.2 कमला हेरीटेज, होटल के सामने शिवपुरी में भूमि प्लॉट स्थित ग्राम राजपुरा सरक्यूलर रोड़ पर सोनचिरैया चौराहे से सरकुलर रोड़ चौराहे तक सरक्यूलर रोड़ से, रोड़ से दूर 3000-3000 वर्गफीट दोनों मिलाकर कुल 6000 वर्गफीट के हिसाब से मौखिक रूप से क्रय किए गए थे। यहां इस प्लॉट को फरियादी नरेन्द्र जैन भोला ने पोहरी कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल होकर पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रधुम्र वर्मा, उनके भाई दीपक वर्मा पुत्र सरवन लाल वर्मा निवासी सिटी सेंटर कॉलोनी के पीछे शिवपुरी से क्रय किया था। इस प्लॉट को लेकर एडवांस राशि बतौर 10 लाख रूपये दिनांक 20 जनवरी 2023 को इनके सहयोगी मुनीम गौरव पचौरी व नरेन्द्र अग्रवाल को दिए, साथ ही 30 लाख रूपये दिनांक 01.03.2023 को दिए व 15 लाख रूपये दिनांक 01.04.2023 को देने के संबंध में तथा 5 जुलाई 2023 को 5 लाख रूपये कुल 85 लाख रूपये रजिस्ट्री कराने के वक्त तथा प्लॉट का मौके पर कब्जा प्रार्थी को दिया गया और दीपक व प्रधुम्र वर्मा के मुनीम उक्त लिखा पढ़ी पर हस्ताक्षर भी किए गए।

 उस समय प्रार्थी नरेन्द्र जैन ने दीपक व प्रधुम्र के कहे अनुसार जब अपने प्लॉट की रजिस्ट्री को लेकर कहा तो वह टाल-मटोल करते हुए नजर आए और उल्टे फरियादी नरेन्द्र जैन से ही 25 लाख रूपये की मांग करने लगे। तब फरियादी बने नरेन्द्र जैन की शिकायत पर पुलिस थाना कोतवाली ने पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रधुम्र वर्मा,उनके भाई दीपक वर्मा, मुनीम गौरव पचौरी व शिक्षक नरेन्द्र अग्रवाल के विरूद्ध धोखाधड़ी को लेकर धारा 420,406,34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था और अब इस मामले में ही थाना कोतवाली ने व्यापारी व समाजसेवी नरेंद्र जैन, उनके पुत्र व मुनीम के खिलाफ ही विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया जो कि जांच का विषय है। इसे लेकर नरेंद्र जैन माननीय न्यायालय के समक्ष न्याय की गुहार लगाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment