Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 23, 2024

शिवपुरी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, बस अवसर की है तलाश : प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव


नशा मुक्ति को लेकर शॉर्ट फिल्म टूटा चश्मा का हुआ प्रीमियर, कलाकारों के अभियान को सराहा

शिवपुरी- अपनी कला से मशहूर रहने वाले पेंटर के रूप में ख्याति प्राप्त अमान राज पेंटर के द्वारा अपनी आधुनिक कला के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर एक शॉर्ट फिल्म टूटा चश्मा की रूपरेखा बनाई गई और शहर के स्थानीय कलाकारो के साथ यह मूवी बनाकर इसका ्रप्रीमियर गत दिवस शा.उ.मा.वि.क्रं.1 में आयोजित किया गया। यहां मूवी देखने के बाद इसमें देखे गए अभियान को सराहते हुए विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि शिवपुरी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस अवसर की तलाश है यह इस शॉर्ट मूवी टूटा चश्मा ने दिखा दिया है। 

इस प्रीमियर अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया बन्धु मौजूद रहे। बताना होगा कि ई-एण्ड क्राफ्ट क्रू के बैनर तले नशा मुक्त शिवपुरी को लेकर शीर्षक टूटा चश्मा के नाम से शॉर्ट मूवी बनाई गई जिसके डायरेक्टर-अमान राज डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी मोनू नामदेव द्वारा शहर के वरिष्ट रंगमंच के कलाकार और नए कलाकारों के साथ मिलकर एक समाज ही नहीं बल्कि देश में एक नशे के खिलाफ मैसेज देने का शानदार प्रयास किया गया है।

इस शॉर्ट मूवी में शहर के इन कलाकारों के द्वारा कई रूपों में अपने अभिनय का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से अभिनय में विधि अग्निहोत्री(छोटी काव्या), चेतना अग्रवाल (एसपी काव्या), बृजेश अग्निहोत्री (मेन कैरेक्टर प्रोफेसर प्रभात), राजेश ठाकुर (मेन विलन जलाल), शालू गोस्वामी (जलाल की पार्टनर), दिव्यांश शिवहरे (विलेन का छोटा भाई विक्की), मोनू नामदेव (डॉन डीजे), उमेश भार्गव (प्रेस रिपोर्टर), भूमिका (प्रोफेसर प्रभात की बेटी संध्या), सोनम सोलंकी(डॉन डीजे की पार्टनर), विजय भार्गव (आर्मी ऑफिसर), गिरजेश मिश्रा (ट्रेनर), दुष्यंत माथुर (पुलिस इंस्पेक्टर), कोमल सिंघल(सब इंस्पेक्टर), सुधीर चावला(एसडीओपी), त्रिलोचन जोशी (फॉरेनसिक इंस्पेक्टर), तनु शर्मा(स्केच आर्टिस्ट), जहांगीर खान (सीबीआई ऑफिसर), आजाद अफगानी ( सब इंस्पेक्टर ), अनिल कुशवाहा (ड्रग डीलर), पंकज समाधिया (पुलिस कमिश्रर) इत्यादि सभी का बहुत सुंदर शानदार रोल शानदार अभिनय इस शॉर्ट मूवी में देखने को मिला। यहां समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल, मीडिया साथी मणिका शर्मा एवं जकी खान के द्वारा भी सभी कलाकारों का उनका अभिनय करने पर उत्साहवर्धन किया गया।

No comments:

Post a Comment