Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 7, 2024

लायंस साउथ सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां में बच्चों ने पीस पोस्टर से दिया विश्व शांति का संदेश





गीता पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग, अलग-अलग श्रेणियों में तीन प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी- असीमित विश्व शांति के रूप में समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशानुसार मनाए जा रहे सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां के तहत गीता पब्लिक स्कूल में पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बताई गई थीम पर अपनी कलम से कागज पर चित्र बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया। प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग श्रेणियों में बच्चों को पुरूस्कृत किया गया।

जानकारी देेते हुए लासंस क्लब शिवपुरी साउथ संस्था अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि संस्था के द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में असीमित विश्व शांति के रूप में पीस पोस्टर का आयोजन किया गया जिसमें लायंस साथी व विद्यालय संचालक लायन पवन शर्मा सहित इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में भाग लेने वाले शिक्षकों का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत के साथ ही यहां बच्चें को पेन एवं ड्राईंग सीट लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रदान की गई जिस पर बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी कलम के माध्यम से आकर्षक चित्र उकेरे और संपूर्ण विश्व में जो वर्तमान हालातों में कई देशों में युद्ध छिड़े हुए है वहां शांति का वास किस प्रकार से हो, इसे लेकर बच्चों के द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से उकेरे गए चित्रों ने संपूर्ण विश्व में शांति का संदेश दिया। 

प्रतियोगिता में सीबीएसई बोर्ड में अलग-अलग तीन श्रेणियों में बच्चों का चयन किया गया जिसमें कक्षा 6 के विद्यार्थी शिवांश शर्मा, कक्षा के विद्यार्थी पूर्वी प्रजापति एवं कक्षा 8 के छात्रा दर्षित सिंह को उनकी उत्कृष्ट आकर्षक चित्र को लेकर पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा सभी प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को ड्राईंग एवं पेन आदि का वितरण संस्था की ओर से किया गया। इस अवसर पर सेवा सप्ताह संयोजक गिरीश जैन, राजेन्द्र शिवहरे एवं सहित संस्था के महिला शक्ति के रूप में श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती सोनाली सांखला, श्रीमती नीलम बीसानी व लायन साथी संजय अग्रवाल, संजीव जैन माणिक, हेमंत नागपाल, संदीप वर्मा एवं दीपेश अग्रवाल शामिल रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं समापन पर सचिव सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी)के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment