Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 14, 2024

रेडिएंट ग्रुप से प्रेरित होकर एवी एयरो वर्नोमेंट लिमिटेड ने बांशखेड़ी में किए कंबल वितरित


शिवपुरी-
यह एक सुंदर उदारण है कि कैसे एक संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी दूसरे संगठन को प्रेरित कर सकती है। जिले के प्रतिष्ठत रेडिएंट कॉलेज एवं दून पब्लिक स्कूल द्वारा बांसखेडी पंचायत में आदिवासी बस्ती में नियमित रूप से सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं। इसका एक सुखद परिणाम यह हुआ कि उनके कार्यों से प्रेरित होकर ड्रोन विमान के क्षेत्र में कार्य करने वाली देश की प्रतिष्टित कंपनी एवी एयरो वर्नोमेंट ने रेडिएंट के सहयोग से गरीब आदिवासियों के लिए सौ से अधिक कंबल और खाद्य पदार्थ वितरित किए। आने वाली सर्दियों से चिंतित आदिवासी महिलाओं ने कंबल पाकर प्रसन्नता जताई और कंपनी से आए अधिकारियों तथा रेडिएंट व दून स्कूल को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में कंपनी से प्रवीण शिंदे, अमन शर्मा, बृजेंद्र सिंह और रेडिएंट व दून से खेल प्रशिक्षक समी खान, बलराम शर्मा, प्रदीप खरे, निरंजन सर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment