Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 18, 2024

बाल विवाह को लेकर बच्चों को जागरुक कर रही श्लोक संकल्प वेलफेयर सोसाइटी


शिवपुरी-
श्लोक संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सलोनी शर्मा के द्वारा ग्राम झिरी के मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में पहुंची और वहां पर स्कूल में उपस्थित बच्चों के साथ बाल विवाह को लेकर बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और हमें इसको रोकने के लिए कदम बढ़ाना होगा। मानते हैं कि अभी बाल विवाह की स्थिति कम हो गई है पर अभी पूरी तरीके से बाल विवाह बंद नहीं हुए हैं खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह अभी भी कई जगह पर किए जा रहे हैं इसको पूरी तरीके से खत्म कर बच्चियों की जिंदगी उनके शिक्षा के अधिकार को बचाना ही हम सबका उद्देश्य है, बाल विवाह के साथ-साथ दहेज प्रथा बच्चियों की शिक्षा को लेकर भी कार्यक्रम के दौरान बात की गई। स्कूल के संचालक राजेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को बताया कि हमें अपनी पढ़ाई और अपने करियर पर फोकस करना चाहिए, साथ ही सही उम्र होने पर ही शादी विवाह के बारे में सोचना चाहिए, यदि हम कहीं कुछ गलत होता देखते हैं कहीं बाल विवाह जैसी स्थिति देखते हैं तो हमें कानून की मदद लेनी चाहिए या समाजसेवी संगठनों के माध्यम से उस गलत काम को होने से रोकना चाहिए। बाल विवाह को रोकने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में श्लोक संकल्प वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सलोनी शर्मा एवं मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment