शिवपुरी- सामाजिक सद्भावना, एकता के लिए आयोजित हो रहे अग्रवाल, वैश्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज बंधु प्रतिदिन छोटी से छोटी जगह। बड़ी से बड़ी जगह पहुंचकर परिचय सम्मेलन के फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं एवं सम्मेलन में स परिवार पधारने के लिए समाज के बंधुओं से आने का विनम्र अनुरोध किया जा रहा है रविवार को अपने साथियों के साथ सम्मेलन के संयोजक मोहन मधुर, महेंद्र गोयल, राम किशोर गुप्ता , विनायक जिंदल, सिरसोद पहुंचे जहां आनंद कुमार ,सुधीर बिलैया ,अवधेश ,गुप्ता राजेश गुप्ता, मुन्नालाल ,प्रमोद जी ,श्रीमती ज्योति बिलैया ,रवि सेठ अमोल, रामकुमार जी अमोल रामसेवक गोयल चंदन राम जी गोयल से सौजन्य भेंट कर पंजीयन फार्म उपलब्ध कराएं तत्पश्चात करेरा पहुंचकर वीनस गोयल ,नारायण प्रसाद जी गेंडा ,राजेंद्र अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल, आलोक गोयल, अनिल बंसल, गोपाल जी गोयल ,सुरेश बंधु ,राजेश अमर ,दिनारा वालों से मुलाकात कर परिचय सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, एवं समस्त परिजनों, साथियों के साथ सम्मेलन में पधारने का अनुरोध किया।
शिवपुरी- सामाजिक सद्भावना, एकता के लिए आयोजित हो रहे अग्रवाल, वैश्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज बंधु प्रतिदिन छोटी से छोटी जगह। बड़ी से बड़ी जगह पहुंचकर परिचय सम्मेलन के फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं एवं सम्मेलन में स परिवार पधारने के लिए समाज के बंधुओं से आने का विनम्र अनुरोध किया जा रहा है रविवार को अपने साथियों के साथ सम्मेलन के संयोजक मोहन मधुर, महेंद्र गोयल, राम किशोर गुप्ता , विनायक जिंदल, सिरसोद पहुंचे जहां आनंद कुमार ,सुधीर बिलैया ,अवधेश ,गुप्ता राजेश गुप्ता, मुन्नालाल ,प्रमोद जी ,श्रीमती ज्योति बिलैया ,रवि सेठ अमोल, रामकुमार जी अमोल रामसेवक गोयल चंदन राम जी गोयल से सौजन्य भेंट कर पंजीयन फार्म उपलब्ध कराएं तत्पश्चात करेरा पहुंचकर वीनस गोयल ,नारायण प्रसाद जी गेंडा ,राजेंद्र अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल, आलोक गोयल, अनिल बंसल, गोपाल जी गोयल ,सुरेश बंधु ,राजेश अमर ,दिनारा वालों से मुलाकात कर परिचय सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, एवं समस्त परिजनों, साथियों के साथ सम्मेलन में पधारने का अनुरोध किया।
No comments:
Post a Comment