Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 6, 2024

ग्वाल समाज सागर की बड़ी उपलब्धि, समाज रत्न सम्मान से सम्मानित हुए शंकर पहलवान


सकल यादव समाज सागर द्वारा प्रदान किया गया समाज रत्न सम्मान 

शिवपुरी/सागर- बीती 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंत पर श्रीकृष्ण यादव समाज विकास समिति सागर व्दारा प्रति वर्षानुसार प्रतिभा सम्मान एवं माधव स्मारिका के 24 वें संस्करण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद दादा लक्ष्मी नारायण यादव ने की जबकि कार्यकम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हर्ष यादव थे। इस दौरान ग्वाल समाज सकल माते रामप्रसाद पड़रिया साथ में समाज के वरिष्ठ राजनीतिक, समाजिक अतिथियों की उपस्थिति पूर्ण गरिमामयी थी। इसी बीच ग्वाल समाज के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में इन्हीं सभी बीच अतिथियों के कर कमलों द्वारा सदर ग्वाल समाज की पहचान शंकर पहलवान को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।  इस उपलब्धि से समूचे ग्वाल समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है और ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी अध्यक्ष राजू ग्वाल सहित समस्त सकल ग्वाल समाज शिवपुरी की ओर से बधाईयां प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। 

बताना होगा कि वर्ष 2024 का भावसिंह यादव स्मृति में समाज रत्न सम्मान से सक्रिय समाज सेवा के लिए शंकर पहलवान को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित एवं मानव सेवा के लिए सुश्री प्रीति यादव को सम्मानित किया गया। सैनिक सम्मान कैप्टिन मोती लाल यादव को 37 वर्ष आर्मी की उत्कृष्ट सेवा उपरांत सैनिक सम्मान से सम्मानित किया गया, स्व. अमान सिंह ग्वाल की स्मृति में पंच परमेश्वर सम्मान प्रेम बाबू(मोरिया) वरिष्ठ समाज सेवी को पंच परमेश्वर सम्मान से सम्मानित किया गया एवं पहलवान स्व.श्री गनेश ग्वाल की स्मृति में कुश्ती सम्मान पप्पू पहलवान रायठौर ग्वालटोली सदर वालों को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान रामकृष्ष्ण यादव पूर्व शिक्षक को दिया गया, स्व.श्री बालमुकुन्द यादव स्मृति नंदबाबा सम्मान से 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही कार्यकम में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं खेल एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त प्रतिभागी, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी- पहलवान एवं सामाजिक क्षेत्र में सरोकारी कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले समाज जनों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष गोपीलाल यादव, सचिव गोपाल मोहन यादव, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ररा(सूबेदार सेवानिवृत्त), संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल, हेमंत यादव एवं सक्रिय समाजसेवी सहयोगी गणों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पहुंचें छात्र-छात्राओं,पालक (माता-पिता), बच्चें, युवा पीढ़ी, स्वजातीय बंधु, मातृशक्ति बाल-गोपाल के साथ दर्शक दीर्घा खचाखच भरी थी बहुत उमंग भरा माहौल के बीच तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ हुए सभी सम्मान के प्रति आभार इंजीनियर राकेश यादव (मोरिया) ने व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment