Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 24, 2024

स्कूल में पहुंची पुलिस टीम ने छात्राओं को दिए सेफ्टी टिप्स, साईबर क्राइम से निपटने के भी गुर बताए




शासकीय कन्या उमावि आदर्शनगर में हुआ जागरुकता मूलक संवाद, छात्राओं को निडर होकर रहने की दी समझाइश

शिवपुरी-शहर के शासकीय कन्या उमावि आदर्शनगर स्कूल में छात्राओं के बीच पहुंचकर देहात थाना पुलिस ने जागरुकता मूलक संवाद कर उन्हें महिला अपराधों के बारे में जागरुक किया। इस दौरान देहात थाना में पदस्थ महिला उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला और सपना रावत ने छात्राओं को बताया कि किस तरह से वे खुद को वर्तमान परिवेश में सुरक्षित रख सकती हैं। उन्हें फिल्म कोमल के माध्यम से भी समझाइश दी गई।

इस दौरान स्कूल के शिक्षक भगवत शर्मा, हरिराम मिश्रा, आरडी बाथम,बृजेश बाथम, स्वदेश चालीस गांवकर संध्या शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, ज्योति भार्गव आदि भी मौजूद रहे। इस जागरुकता मूलक कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि वे किसी भी व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तिजनक हरकत को कदापि सहन न करें बल्कि सक्षम फोरम पर उसके खिलाफ शिकायत करें अपने घर और स्कूल में शिक्षकों को अपनी समस्या से अवगत कराऐं। इस दौरान स्कूल की कुछ साहसी छात्राओं के लिए क्लैपिंग भी कराई गई जिन्होंने आवारा तत्वों के बारे में विद्यालय के मैनेजमेंट से शिकायत की और फिर पुलिस की मदद से इन तत्वों के खिलाफ कार्यवाही भी संस्थित की गई। सब इंस्पेक्टर प्रियंका शुक्ला ने छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सम्बंध में आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया और बताया कि वे स्वयं के सोशल मीडिया एकाउएंट को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकती हैं। इस दौरान पुलिस ने कुछ नम्बर भी स्मार्ट बोर्ड पर फ्लैश किए ताकि आपात काल में इन नम्बरों को उपयोग कर बच्चे खुद को सुरक्षित कर सकें।

No comments:

Post a Comment