Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 2, 2024

जिला चिकित्सालय में मनाया गया वृद्धजन सम्मान समारोह


शिवपुरी-
जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय शिवपुरी डॉ यादव द्वारा करीब 50 पेंशनर्स एवं वृद्धजनों का सम्मान के साथ वृद्धजन सम्मान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन यादव द्वारा 70 से अधिक आयु वालेके सभी पेंशनर सहित सभी वरिष्ठ जनों को आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की थी किंतु साइट नहीं खुलने से नहीं बनाई जा सके हैं अति शीघ्र बनाने बाबत आश्वस्त किया गया है जिसमें आवश्यक दस्तावेजों में केवल आधार कार्ड और समग्र आईडी की जरूतर होगी।

सिविल सर्जन डॉक्टर यादव द्वारा एक कार्ड पुस्तक के रूप में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को दिया है जिसमें वर्ष तक अपनी किसी भी बीमारी के बारे में जिला चिकित्सालय में पदस्थ संबंधित चिकित्सक से परामर्श करेंगे व दवाएं एवं नि:शुल्क जांचें होगी जिसमें अलग से काउंटर बनाया जाएगा, यहां वृद्धजनों को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी, हर 3 महीने में वरिष्ठ जनों की बैठक आयोजित की जावेगी जिसमें उनकी समस्याओं पर विचार कर निराकरण करने के साथ सुझाव प्राप्त कर बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान की जावेगी। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बधाई देते हुए वृद्ध जन् दिवस का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14 दिसंबर 1990 से प्रारंभ किया गया, भारत में 1 अक्टूबर तिथि निर्धारित की गई, भारत में 2014 से यह कार्यक्रम आयोजित करना प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ जनों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ अन्य कई प्रकार की परेशानियां एवं सुविधाएं प्रदान करना है। श्री सक्सेना ने अपने उद्बोधन में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को बिना किसी आर्थिक या अन्य प्रकार के मापदंड के आयुष्मान योजना का लाभ देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सिविल सर्जन का आभार व्यक्त किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण श्रीमती जरीना बेगम 94 वर्ष ग्रहणी वरिष्ठ नागरिक रही साथ ही सभी वृद्धजनों को पुष्प हार पहनने के बाद शॉल-श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment