Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 11, 2024

विधायक प्रीतम सिंह ने किए हितग्राहियो को पट्टे वितरण


30 वर्ष के लिए आवासहीन 74 पात्र हितग्राहियो को किये पट्टे वितरण

शिवपुरी-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी भू अधिकार योजना 2023 के अंतर्गत आवासहीन हितग्राहियों को क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा पिछोर रेस्ट हाउस पर पट्टे वितरण किये गये।

विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा शुक्रवार को रेस्ट हाउस पिछोर पर 74 आवासहीन पात्र हितग्राहियों को 30 वर्ष तक के लिये पट्टे वितरण किए गए। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार आवासहीन गरीबों को आश्रय उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है आज जिनके पास रहने को झोपडी तक नहीं है ऐसे लोगों के लिये सरकार मुख्यमंत्री शहरी भू अधिकार योजना 2023 के तहत 750 वर्ग फीट क्षेत्र का पट्टा दे रही है। इस पट्टे से आपको काविज भूमि पर रहने का अधिकार है तथा इससे आवास योजना में आवास की पात्रता रहती है ओर यदि आप बैंक आदि में ऋण लेना चाहते हो तो उसमे भी यह आपका दस्तावेज महत्वपूर्ण है। यह पट्टा सभी हितग्राहियों को 30 वर्ष के लिये दिया जा रहा है, इस पट्टे के माध्यम से आप लोग कुटीर स्वीकृत करा सकते हैं। जिसका लाभ पूरा परिवार ले सकता है। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद शर्मा भी उपस्थित थे।

बामोर डमरोंन से पतंऊ की ओर जाने वाली सीसी रोड का किया भूमि पूजन
विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा  एप्रोच सड़क निर्माण कार्य बामोर डामरोन से लेकर मजरा पतंऊ तक का सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया! जिसकी लागत 49 लाख रुपए है। इस मौके पर बामोर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्ता, पवन पांडे, दीपक यादव, दिलीप मिश्रा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment