Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 15, 2024

ईश्वर की वाणी है श्रीमद् भागवत कथा : राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू





नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा, जगह-जगह हुआ स्वागत

शिवपुरी- शहर के मध्य परिणय वाटिका में वैकुंठवासी श्री राधेश्याम जी पहारिया की स्मृति में प्रसिद्ध विश्व विख्यात परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के पावन सानिध्य में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा मुख्य यजमान श्रीमती लाली-शैलेन्द्र (सीटू)पहारिया एवं श्रीमती सनाया-शिवम् पहारिया परिवार के द्वारा सिर पर श्रीमद् भागवत कथा ग्रंथ रखते हुए नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें अनेकों जगह इस कलश यात्रा का स्वागत कर नगरवासियों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर खुली बग्गी में परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के साथ अंचल शिवपुरी के तुलसी आश्रम महंत व महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज, श्री श्री 108 सुन्दरदास जी महाराज सिंहपुर हनुमान मंदिर, श्रीधाम वृन्दावन, श्री श्री 108 श्रीहनुमानदास जी महाराज मप्र महामंत्री, अभा संत समिति, महंत श्री बालक दास जी महाराज मानसमणि भारत एवं श्री स्वामी नरेन्द्र्राचार्य जी श्रीधाम अयोध्याधाम भी शामिल रहे जिन्होंने नगरवासियों को आर्शीवाद प्रदान किया। 

इस दौरान कथा स्थल पर यजमान परिजनों के द्वारा सभी संत-महात्माओं की आगवानी करते हुए माल्यर्पण कर शॉल-श्रीफल से स्वागत किया। तत्पश्चात संत-महात्माओं के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रथम दिवस की कथा में परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के द्वारा भागव महात्मय का महत्व बताया और कहा कि यह ईश्वरीय वाणी है जो ऊपर से ही आया है और यह मानव कल्याण के लिए है जिसने भी भागवत कथा के दो श£ोक भी स्मरण कर लिया वह भागवत कथा पुण्य लाभार्थी है। जीवन का दर्शन और मृत्यु को धन्य करने वाली कथा है। इस अवसर पर परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के द्वारा शिवपुरी के नाम की महिमा का भी बखान किया और सभी शिवपुरीवासियों को सौभाग्यशाली कहा जो प्रतिदिन इसका नाम लेते हैऔर दूर-दूर तक रिश्तेदार भी शिव का नाम लेकर पुण्य अर्जित करते है।

जगह-जगह हुआ कलश यात्रा का स्वागत
परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के पावन सानिध्य में स्थानीय शहर के माधवचौक चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में 601 से अधिक महिलाऐं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा को लेकर नगर में उत्साह का माहौल नजर आया जिसमें नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर कलश यात्रा का स्वागत किया। महज 1किमी के पूरे मार्ग में करीब दर्जन भर स्थानों पर पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार, तोरण द्वार आदि के द्वारा कलश यात्रा व परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी की आगवानी की गई। इसके अलावा स्टॉल लगाकर पेयजल, पेय पदार्थ व पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत करते हुए धर्मालंबियों ने पुण्य लाभ लिया। 

इसमें सर्वप्रथम चाबीघर के सामने भैया-भैया परिवार के संत कुमार शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा व देवेन्द्र शर्मा भैया-भैया परिवार शामिल रहा, इसके साथ ही आगे बढ़कर समाजसेवी तेजमल सांखला, आशीष सांखला, विपिन सिंकी सांखला व लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला परिवार के द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के इस क्रम में गहोई समाज अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, समाजसेवी व गहोई समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सेठ, गहोई समाज के ही मदन बड़कुल, आमवाली सेवा समिति शिवपुरी, मनोज गुप्ता एवं राजेश शर्मा बरेला खोड़ वालों के द्वारा भी कलश यात्रा की आगवानी कर पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया।  

No comments:

Post a Comment