Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 2, 2024

ईस्टर्न हाईट्स स्कूल ने स्वच्छता अभियान के रूप में निकाली रैली







आईटीबीपी के सहायक कमाण्डेट डीपी कुलश्रेष्ठ ने दिखाई हरी झण्डी

शिवपुरी- स्कूली बच्चों में स्वच्छता का भाव आए और वह जन-जागरूकता फैलाने में अन्य लोगों को भी प्रेरणा दे, यह अनूठी पहल ईस्टर्न हाईट्स स्कूल प्रबंधन के द्वारा की गई जहां स्कूल डायरेक्टर सुबोध अरोरा-श्रीमती नीलम अरोरा के द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान के रूप में जागरूकता रैली निकाली गई जिसे मुख्य अतिथि के तौर पर आईटीबीपी के सहायक कमाण्डेट डी.पी.कुलश्रेष्ठ के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान रैली के माध्यम से पुराने अखबारों से बनाए बैग सड़क किनारे बैठे हाथ ठेला वालों व अन्य दुकानदारों को प्रदान किए और उन सभी दुकानदारों से अनुरोध किया कि वह किसी भी रूप में पॉलीथिन के प्रयोग को प्रतिबंधित करें और अन्य दुकानदारों को भी पॉलीथिन प्रयोग ना करें इसके लिए जागरूक करें ताकि यह संदेश जन-जन तक पहुंच सके। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान रैली तात्याटोपे स्मार से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड  तक पहुंची जिसमें करीब 600 बच्चे, स्कूल के शिक्षक व रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के प्रतिष्ठित पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए। इस अवसर पर इस स्वच्छता अभियान की आमजन के द्वारा भी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, नृत्य और स्वच्छता जागरूकता नारों के माध्यम से यह संदेश जनता के बीच पहुंचाया। स्वच्छता को लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय में दो दिनों तक एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पोस्टर बनाए और रिडयूस, रीयूज व रिसाईकिल के संदेश को विभिन्न चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

No comments:

Post a Comment