मारपीट कर शांति भंग करने बालों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाहीशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बीती 12.10.24 को फरियादी विवेक जाटव पुत्र दिनेश जाटव निवासी कमलागंज घोसीपुरा शिवपुरी हाल पाडरपुरी चाय की दुकान नीलगर चौराहा द्वारा थाना उपस्थित आकर आरोपी सौरभ परिहार एवं अन्य द्वारा चाय की दुकान में आकर फरियादी के साथ गाली गलौच मारपीट एवं तोडफोड करने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर आरोपीगणों के खिलाफ तत्काल अपराध क्रमांक 395/24 धारा 115(2), 296,324(4), 351 (3),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर दौराने विवेचना आज दिनांक 14.10.24 को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के आरोपी 1. सौरभ पुत्र कमलसिंह परिहार उम्र 30 साल 2. सोनू पुत्र कमलसिंह परिहार उम्र 22 साल निवासीगण नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी द्वारा लडाई झगडा कर शांति भंग की जा रही है जिस पर से उक्त दोनों आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया जाकर इस्तगासा क्रमांक 69/24 धारा 170,126,135 बीएनएसएस का कायम किया गया आरोपीगणों को एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया जा रहा है। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, प्रआर हृदेश पाराशर, प्रआर सुनील भार्गव, आर. वासुदेव, आर राघवेन्द्र सिंह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment