Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 6, 2024

नापतौल विभाग के निरीक्षक की निष्क्रियता को लेकर अधिवक्ता विजय तिवारी ने की शिकायत


मिष्ठान के डिब्बों से धोखाधड़ी, पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल मापक ना मिलना और एलपीजी गैस तौलकर नहीं देने पर जताई नाराजगी

शिवपुरी- वर्तमान में त्यौहारी सीजल चल रहा है तथा इस त्यौहारी सीजन में ही आम नागरिको के साथ दुकानदारो द्वारा व्यापक स्तर पर घोखाधड़ी कारित की जाती है। संपूर्ण शिवपुरी जिले में स्थित मिठाई विक्रेताओं द्वारा निवाई के साथ डिब्बे को तौला जाता है जबकि विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि मिठाई के डिबे को मिठाई के बजन में ना तीला जावे, बाबजूद इसके जिला मुख्यालय पर स्थित बडे मिठाई विक्रेताओं द्वारा विशेष रूप से डेढ़ सौ से दो सौ ग्राम बजन के डिब्बे बनवाकर ग्राहको के साथ खुलेआम लूट कारित की जा रही है। 

इसके अलावा पैट्रोल पम्प पर मांगने पर भी पैट्रोल मापक में पैट्रोल भारक नहीं दिया जाना जिससे उपभोक्ता अपने पेट्रोल को जांच सके, वहीं गैस एजेंसी के हॉकर द्वारा एलपीजी सिलेण्डर तौलकर ग्राहक को नहीं दिया जिसके चलते हजारों उपभोक्ता रोज ठेगे जा रहे है। इन्हीं सब जनहित के बिन्दुओं को लेकर शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय तिवारी के द्वारा नियंत्रक, नापतौल विभाग भोपाल को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें एक ओर उपभोक्ताओं का अधिकारों का शोषण करने का जिक्र किया गया है तो वहीं दूसरी जिले में पदस्थ नापतौल निरीक्षक की निष्क्रियता को लेकर भी कार्यवाही की मांग की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने पत्र में मिष्ठान के डिब्बों से धोखाधड़ी, पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल मापक ना मिलना और एलपीजी गैस तौलकर नहीं देने पर नाराजगी जताई और इस संबंध में जनहित में उचित कदम उठाए जाने को लेकर मांग की।

No comments:

Post a Comment