शिवपुरी-जिला युवा कांग्रेस शिवपुरी द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार दो वेरोजगारी नहीं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। यहां इस ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री पीरियोडिक लेबर फोर्स के सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश में 1प्रतिशत से कम बेरोजगारी है जो की पूर्णत: निराधार है और इसका प्रमाण स्वयं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दिया है।
मध्यप्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25,82759 है और यह उत्तर 21/ 6/24 को दिया गया है जिसमें यह तो साफ होता है कि मध्यप्रदेश में 1 प्रतिशत बेरोजगारी नहीं 1 प्रतिशत से 10 गुना ज्यादा बेरोजगारी है यह तो आप ही की सरकार ने माना है। इससे यह स्पष्ट है कि जो सर्वे आया है वह निराधार है अत: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस आपसे कई बार मांग कर चुकी है कि 2023 चुनाव में आपकी पार्टी ने संकल्प पत्र में 250000 सरकारी नौकरी दी जाएगी कहा है। कृपया करके आप उन रिक्त नौकरियों पर युवाओं को नियुक्ति कर रोजगार देकर बेरोजगारी कम करने की पहल करें। इस ज्ञापन के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान, प्रदेश महा मंत्री युवा कांग्रेस अमित शिवहरे, पार्षद ललित श्रीवास, दीपेश फडनिस, मुकेश उदया, अमन खान शहर ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस, मजबूत जाटव, दीपक सोनी, मुकुल अग्रवाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment