Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2024

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज गरबा डांडिया का भव्य आयोजन गांधी पार्क में









बृज की मिठाई के साथ वॉलीवुड रेट्रो थीम पर हुई रोचक प्रस्तुतियां, अंताक्षरी का हुआ रोचक मुकाबला

शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव वर्ष 2024 में अग्रवाल समाज के द्वारा समाज की महिलाओं के लिए विशेष गरबा डांडिया का भव्य आयोजन आज बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी पार्क परिसर में रात्रि 7 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें 14 से 20 सदस्य संख्या में बालिकाऐं व महिलाऐं गरबा डांस में अपनी प्रस्तुयां देंगी जिसमें निर्णायक दल के द्वारा घोषित विजेताओं को आकर्षक नगद पुरूस्कार प्रदान किए जाऐंगें जिसमें प्रथम विजेता को जयंती महोत्सव के सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) की ओर से 31000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल की ओर से 21000 एवं तृतीय पुरूस्कार जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, अजीत अग्रवल व विकास गोयल की ओर से संयुक्त रूप से 15000 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। 

इस गरबा डांडिया में शामिल होने के लिए आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य किया गया है। यहां समाज के द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, महिला संयोजक श्रीमती लवली सिंघल, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), सह संयोजक विकास गोयल (सुमत हार्डवेयर) सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल (गोंद वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद ठेईया, श्रीमती रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रिषी गोयल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री अमन गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल व श्रीमती शिल्पी गोयल के द्वारा इन कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में समाजन सपरिवार शमिल होकर आयोजन को सफल बना रहे है। कार्यकम का सफल संचालन राजेश गोयल रजत व गणेश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

बृज की मिठाई के साथ रेट्रो थीम पर प्रतिभागियों ने दी रोचक प्रस्तुति, अंताक्षरी में रोचक हुआ मुकाबला
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला एक ओर जहां संस्कृति क्लब के द्वारा फायरलैस सेण्डविच मेकिंग प्रतियोगित आयोजित की गई तो वहीं अग्रवाल मित्र मण्डल के द्वारा मॉम एण्ड किड कॉन्टेस्ट में जोड़ी के साथ प्रस्तुति दी गई, इसके साथ ही आदर्श महिला मंडल द्वारा बृज की मिठाई डेकोरेशन के साथ सजाई गई और महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के द्वारा वॉलीवुड रेट्रो थीम पर हीरोईन के गेटअप में प्रतिभागियों ने हीरोईन गीत पर रोचक प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही सब खेलो सब जीतो और 4 राउण्ड में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल महासभा शिवपुरी के द्वारा किया गया जिसमें प्रथम विजेता गर्ग ग्रुप, द्वितीय विजेता सिंघल ग्रुप व तृतीय विजेता गोयल ग्रुप रहा। इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा सजाओ प्रतियोगिता में विजेता प्रथम वर्षा अग्रवाल रही जबकि द्वितीय स्थान पर राधिका मंगल व तृतीय स्थान पर रिया अग्रवाल रही। इसके अलावा हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट कर पुरूस्कृत भी किया गया।

No comments:

Post a Comment