Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 1, 2024

गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर स्कूल स्विमिंग कंपटीशन संपन्न, 90 प्रतिभागियों ने लिया भाग


कोलारस विधायक महेन्द्र यादव ने विजेताओं को किया सम्मानित, अलग-अलग श्रेणी में विजेता हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी। शहर की गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल स्विमिंग कंपटीशन संपन्न हुआ, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे। यहां स्कूल डायरेक्टर महिपाल अरोरा के द्वारा विधायक श्री यादव की आगवानी की गई और विधायक के द्वारा सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल्स भी पहनाए। बता दें कि शहर के गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में 3 दिन से लगातार स्विमिंग कंपटीशन हुआ जिसमें 25 मीटर और 50 मीटर तैराकी प्रतियोगिता रखी, जिसमें 4 कैटेगरी रखी हुई थी। 

इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 9 तक और 9 से लेकर 12 तक के शामिल रहे। यहां प्रतिभागी फ्री स्टाइल में तैरकर भी अपने रेस को पूरा कर सकता था, दो दिन से लगातार स्विमिंग कंपटीशन में शहर के लगभग सभी स्कूलों में भाग लिया। जिसमें 90 प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को भव्य रूप दिया, दो दिनों में दो राउंड होने के बाद फाइनल राउंड हुआ, जिसमे प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में आकर अपनी और अधिक मेहनत करके टॉप 12 में अपना नाम दर्ज कराया। जिसमे लड़को की कैटेगरी में पहला स्थान गंभीर यादव (14 वर्ष कक्षा 8) जैक एंड जिल स्कूल, दूसरा स्थान सिंघम धाकड़ (14 वर्ष कक्षा 8) गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल और तीसरा स्थान सौरभ धाकड़ (14 वर्ष कक्षा 8) गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया।

इसके बाद लड़कियों की कैटेगरी 2 में पहला स्थान कु. आराध्या सिंघल (14 वर्ष कक्षा 6) हैप्पी डेज स्कूल, दूसरा स्थान आराध्या धाकड़ (14 वर्ष कक्षा 7) गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल और तीसरा स्थान अनुष्का जैन (14 वर्ष कक्षा 6) हैप्पी डेज स्कूल ने हासिल किया। इसके साथ ही बड़े लडको की कैटेगरी 3 रखी गई जिसमे पहला स्थान बृजेंद्र रघुवंशी (17 वर्ष) शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लुकवासा, दूसरा स्थान पपेंद्र धाकड़ (17 वर्ष) एसडीएम पब्लिक स्कूल और तीसरा स्थान वीरेंद्र दांगी (17) वर्ष हैप्पी डेज स्कूल में प्राप्त किया। इसके बाद बच्चियों की कैटेगरी 4 रखी गई जिसमे पहला स्थान कु. साक्षी धाकड़ (17 वर्ष कक्षा 10) गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, दूसरा स्थान एकता रघुवंशी (17 वर्ष कक्षा 10) गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गुरूनानक इंटरनेशनल के डायरेक्टर महिपाल अरोरा के द्वारा सभी प्रतिभागियों और शामिल स्कूलों के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment