कपिल टीव्हीएस परिवार से जुड़कर मुरारी चाय वाले ने क्रेन से उठवाई गाड़ी, डीजे बैंड और बग्गी से निकाल किया प्रदर्शनशिवपुरी- चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले पुरानी शिवपुरी निवासी मुरारी कुशवाह ने एक बार फिर से अपने बच्चों की खुशी के लिए खरीदी गई सामग्री से अधिक राशि कर बच्चों के शौक और अपने अरमानों को पूरा करने का कार्य है। बताना होगा कि पोहरी चौराहा स्थित कपिल टीव्हीएस परिवार से जुड़कर यहां कपिल टीव्हीएस के डायरेक्टर रामप्रकाश गुप्ता व कपिल गुप्ता ने बताया कि जब एक चाय वाला हमारे पास गाड़ी देखने आया तो टीव्हीएस एक्स एल 100 मोपेड पसंदी जो उसे अपने चाय बेचने के कारोबार में सहायक होगी,इस गाड़ी की कीमत सभी दस्तावेजों सहित 90 हजार रूपये है।
चाय बेचकर अपनी बालिका प्रियंका कुशवाह व बालक श्याम कुशवाह, राम कुशवाह की ख्वाहिशों को पूरा करने वाले मुरारी चाय वाले का स्वागत भी कपिल टीव्हीएस परिवार ने बड़े जोश खरोश के साथ किया और एक उपहार भी अपनी ओर से भेंट किया। इस अवसर पर कपिल टीव्हीएस परिवार पोहरी चौराहे से टीव्हीएस एक्स एल क्रय करने वाले मुरारी चाय वाले ने अपने शौक और बच्चों के लिए एक बार फिर से क्रय से कहीं अधिक राशि खर्च कर अपने अरमान पूरे किए है जिसमें डीजे, ढोल और बग्गी पर अपने पुत्र श्याम व राम के साथ मिलकर क्रेन की सहायता से अपने द्वारा खरीदी गई गाड़ी का शहर में प्रदर्शन करते हुए उसकी यात्रा निकाली गई जो नगर में चर्चा का विषय बनी रही साथ ही अनेकों स्थानों पर मुरारी चाय वाले के उत्साहवर्धन को लेकर स्वागत भी किया गया। इस अवसर कपिल टीव्हीएस परिवार के जीएम गुरजीत सिंह, सूर्यकांत शर्मा, संजय सिसौदिया आदि सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बताना होगा कि आज से करीब 2 वर्ष पूर्व भी मुरारी चाय वाले ने 12500 रूपये में एक मोबाईल खरीदा और उस मोबाईल से कहीं अधिक राशि 25000 रूपये खर्च कर बच्चों के शौक को सभी नगरवासियों को बताया जिसमें डीजे पर मोबाईल हाथों में लेकर लोगों के बीच प्रदर्शन किया गया।
No comments:
Post a Comment