शिवपुरी- जेसीआई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा गत दिवस स्थानीय होटल टूरिस्ट विलेज परिसर में जेसीआई इंडिया के जोन 6 की चतुर्थ जेडजीबी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स संस्था अध्यक्ष सुश्री वैष्णवी पाराशर ने बताया कि जिला मुख्यालय शिवपुरी पर जेसीआई इंडिया के जोन 6 कि चतुर्थ जेडजीबी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप जेडजीबी को अध्याय ने पारंपरिक अंदाज़ में आयोजित की। जेडजीबी के लिए जेसी इंडिया के मंडल 6 के मंडल अध्यक्ष जेसी आनंद मिश्रा, मंडल सचिव जेसी अमृता शर्मा एवं सभी पोर्टफ़ोलियों के मंडल डायरेक्टर्स उपस्थित रहे। अध्याय अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर एवं सदस्यों द्वारा पूरी जेडजीबी सदस्यों का ढोल एवं तिलक लगा कर भव्य स्वागत किया गया। इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से कीनोट स्पीकर के रूप में संस्था के पास्ट राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेसी केशव वैश्य उपस्थित रहे, साथ ही पास्ट ई-एक्जक्यूटिव वॉईस प्रेसीडेंट जेसी नरेन्द्र अग्रवाल, जेसी कविता सोनी, नेशनल वाईस चेयरपर्सन जेसी अंजलि गुप्ता बत्रा मौजूद रही।
यहां इन सभी राष्ट्रीय टीम ने जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को इस आतिथ्य का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को भी स्मृतियां के रूप में भेंट दी गई। इसके साथ ही इस अवसर पर जेसी शिवपुरी रॉयल्स ने अपनी नवनिर्वाचित टीम ऑफ़ 2025 की घोषणा भी की जिसमे अगले वर्ष के अध्याय अध्यक्ष जेसी अंकित सक्सेना, सचिव जेसी सुभाषिणी आचार्य एवं वाईस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट जेसी भव्यांश श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। इस जेडजीबी चतुर्थ के आयोजन में अध्यक्ष जेसी एडवोकेट वैष्णवी पाराशर, मेंटर जेसी अनु मित्तल, पैट्रन जेसी किरण उप्पल, जेसी सुभाषिणी आचार्य, जेसी एड.ऐरिश ख़ान, जेसी एड.विमल वर्मा,जेसी एड.दीपेश दूबे, जेसी भव्यंश श्रीवास्तव, जेसी एड. चंद्रभान सिंह कोटिया, जेसी एड.श्रेय शर्मा, जेसी अमन पाराशर एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर सभी के लिए स्नेहभोज भी पारंपरिक अंदाज में ही कराया गया। अध्याय अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर ने सभी आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में अमूल्य स्मृतियां आतिथ्य स्वागत एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से स्मृतियां भेंट की व सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment