हैंडबॉल लीग मुकाबलों में ग्वालियर की फतेह का सिलसिला जारीशिवपुरी। शहर के तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज में चल रही 68 वी राज्य स्तरीय योगा व हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन जहां हैंडबॉल में लीग मुकाबले खेले गए तो वहीं योगा 17 वर्षीय बालक-बालिका जूनियर वर्ग के लीग सहित खिताबी मुकाबले आयोजित हुए। बालिका जूनियर वर्ग में ग्वालियर की टीम अव्वल रही जबकि जबलपुर दूसरे व उज्जैन संभाग तीसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में इंदौर ने पहला जबकि जबलपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इधर हैंडबॉल में खेले गए लीग मुकाबलों में दूसरे दिन भी बालक व बालिका वर्ग में ग्वालियर संभाग की टीम का जीत का सिलसिला जारी।
गुरूवार को दो मैदानों पर हैंडबॉल के लीग मुकाबले खेले गए जो जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे सहित बीईओ मनोग निगम, नेशनल रैफरी यादवेन्द्र चौधरी, राजू जाट, राघवेन्द्र रघुवंशी, अजय बाथम, शिवनाथ सिंह बेश, संस्कार मिश्रा, विपिन रजक, प्रेम कुशवाह, ख्याति रावत, शाहिन शेख, यूनिस खान, अंकित धाकड़, अभिषेक रावत, विनय रावत, दीपक मांझी, वीरेन्द्र शुक्ला, देवकुमार, प्रवीण, राहुल चितले, वशीम, सोनम, अरिवंद, निशांत, प्रेमसिंह, अवलोक शर्मा आदि ने आयोजित कराए। मैदान पर खिलाडि?ों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉ. वैष्णो देवी एवं नर्सिंग ऑफिसर दिलीप वर्मा की टीम तैनात रही।
ग्वालियर ने शहडोल को 30-0 से हराया
विभाग के मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने बताया कि गुरूवार को हैंडबॉल के लीग मुकाबलों में बालिका वर्ग में ग्वालियर की टीम ने शहडोल को 30-0 से एकतरफा शिकस्त दी जबकि जनजातीय कार्य विभाग ने रीवा को 10-02 से, सागर ने नर्मदापुरम को 15-06 से, उज्जैन ने इंदौर को 12-05 से, जनजातीय कार्य विभाग ने भोपाल को 12-07 से, ग्वालियर ने जबलपुर को 14-08 से, जबलपुर ने उज्जैन को 16-05 से हराया। जबकि बालक वर्ग में ग्वालियर ने रोचक मुकाबले में सागर को 15-12 से, उज्जैन ने नर्मदापुरम को 12-09 से, रीवा ने शहडोल को 17-06 से, जनजातीय कार्य विभाग ने भोपाल को 16-12 से जबकि सागर ने शहडोल को 17-10 से, उज्जैन ने जबलपुर को 11-07 से व रीवा ने इंदौर को 15-07 से हराया।
विभाग के मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने बताया कि गुरूवार को हैंडबॉल के लीग मुकाबलों में बालिका वर्ग में ग्वालियर की टीम ने शहडोल को 30-0 से एकतरफा शिकस्त दी जबकि जनजातीय कार्य विभाग ने रीवा को 10-02 से, सागर ने नर्मदापुरम को 15-06 से, उज्जैन ने इंदौर को 12-05 से, जनजातीय कार्य विभाग ने भोपाल को 12-07 से, ग्वालियर ने जबलपुर को 14-08 से, जबलपुर ने उज्जैन को 16-05 से हराया। जबकि बालक वर्ग में ग्वालियर ने रोचक मुकाबले में सागर को 15-12 से, उज्जैन ने नर्मदापुरम को 12-09 से, रीवा ने शहडोल को 17-06 से, जनजातीय कार्य विभाग ने भोपाल को 16-12 से जबकि सागर ने शहडोल को 17-10 से, उज्जैन ने जबलपुर को 11-07 से व रीवा ने इंदौर को 15-07 से हराया।
शिवपुरी के फिर चार खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित
गुरूवार को जूनियर वर्ग योगा प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग की टीम में शामिल शिवपुरी के खिलाडि?ों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। योग शिक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग में शिवपुरी की तीन बालिकाओं जबकि बालक वर्ग में शिवपुरी के एक बालक का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। योग प्रतियोगिताओं का आयोजन योग शिक्षक बसंत शर्मा, रवि जाटव, मनीष शर्मा, माया कोटिया, मीना चौकसे व सुनीता गोस्वामी के निर्देशन में किया जा रहा है।
गुरूवार को जूनियर वर्ग योगा प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग की टीम में शामिल शिवपुरी के खिलाडि?ों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। योग शिक्षक जेपी शर्मा ने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग में शिवपुरी की तीन बालिकाओं जबकि बालक वर्ग में शिवपुरी के एक बालक का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। योग प्रतियोगिताओं का आयोजन योग शिक्षक बसंत शर्मा, रवि जाटव, मनीष शर्मा, माया कोटिया, मीना चौकसे व सुनीता गोस्वामी के निर्देशन में किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment