मंगलम् और दिव्यांग छात्रावास में सेवा करने वाले कर्मचारियों का सम्मान कर फ्रिज किया भेंटशिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशन में मनाए जा रहे अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह के तहत फतेहपुर स्थित सीडब्ल्यूएनएस छात्रावास पहुंचकर दिव्यंगजनों की सेवा की गई और यहां संस्था की ओर से एक 190 लीटर का फ्रिज भेंट किया गया साथ ही मंगलम् के माध्यम से संचालित सेवा कर्मियों का यहां संस्था पूर्व साथी लायन राकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ दिव्यांग सेवा सहायता कार्य में लायंस क्लब की महिला विंग से श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती सोनाली सांखला, श्रीमती सपना अग्रवाल, श्रीमती नीलम बिसानी, श्रीमती डोली बंसल, श्रीमती नीलम अरोरा, श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती कुमुद अग्रवाल, श्रीमती ज्योति गुप्ता व लायन साथी एमजेएफ इंजी.पवन जैन पीएस, रविंद्र गोयल, संजय अग्रवाल, पवन जैन नरवर, महिपाल अरोरा, सुनील बिसानी, अर्पित बंसल, दीपक गुप्ता, दीपक अग्रवाल, मयंक भार्गव, पारस जैन सहित सेवा सप्ताह संयोजक गिरीश जैन, राजेंद्र शिवहरे आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर फतेहपुर छात्रावास में मौजूद बच्चों को बिस्किट के पैकेट व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इसके साथ ही संस्था के द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की सेवा के लिए 6 अक्टूबर को होटल पीएस में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर केवल पंजीकरण होगा और ऐसे सभी मरीजों का परीक्षण व उपचार किया जाएगा। शिविर में ग्वालियर से विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाऐं प्रदान करेंगें। आमजन से होटल पीसस में 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्स लाभ लेने की अपील लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा की गई है।
No comments:
Post a Comment