Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 14, 2024

अवैध मदिरा को लेकर आबकारी विभाग ने 5 जगह की छापामार कार्यवाही, बनाए 03 प्रकरण


शिवपुरी-
अवैध रूप से शराब का क्रय-विक्रय व भण्डारण को लेकर जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता के द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब को लेकर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें 5 स्थानों पर दबिश देने के बाद 03 प्रकरण बनाए गए और अवैध शराब बिक्री रोकथाम पर रोक लगाई।

बताना होगा कि जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त शिवपुरी क्षेंत्रातर्गत राहुल गुप्ता वृत्त प्रभारी द्वारा ग्राम पिपरसमां मण्डी रोड के पास, सेंट चार्ल्स स्कूल के सामने, मनियर में दबिश दी जाकर कुल 78 पाव देशी मदिरा एवं 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 कि.ग्रा. लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 05 छापामार कार्यवाहियों में कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment